सहकारी समिति में धान खरीदी नहीं होने पर किसानों ने दी आंदोलन की चेतावनी

सहकारी समिति में धान खरीदी नहीं होने पर किसानों ने दी आंदोलन की चेतावनी

गरियाबंद
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद की झाखरपारा सहकारी समीति में धान बेचना किसानों के लिए मुश्किल हो गया है. किसान पिछले एक महीने से धान बेचने की कोशिश कर रहे हैं, मगर समीति द्वारा उन्हें टोकन के नाम पर धुमाया जा रहा है. जिसके चलते किसान धान नही बेच पा रहे हैं. बुधवार को अमाड़ और माड़ागांव के नाराज किसानों ने देवभोग पहुंचकर तहसीलदार को मामले की जानकारी दी और कार्रवाई की मांग की. 

कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी. किसानों का आरोप है कि समीति के जिम्मेदार अधिकारी जानबुझकर उन्हें परेशान कर रहे हैं, टोकन के लिए जब वे समीति पहुंचते है तो हर बार उन्हें कोई ना कोई बहाना करके बैरंग लौटा दिया जाता है. कुछ किसान तो टोकन के लिए महीनेभर से समीति के चक्कर काट रहे हैं उसके बाद भी उन्हें टोकन नही मिल पाया है.