सिंधिया सहित 8 के खिलाफ कोर्ट में परिवाद पेश, यह है मामला
ग्वालियर
कांग्रेस चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष , पूर्व मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित 8 लोगों पर स्टेडियम के लिए जमीन खरीदने में करोड़ों का घोटाला करने का आरोप लगाते हुए क्रिकेट खिलाड़ी संजय शर्मा ने जिला न्यायालय में एक परिवाद दायर किया है।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की कोर्ट में संजय शर्मा ने अपने एडवोकेट वीरेंद्र पाल के माध्यम से प्रस्तुत परिवाद पत्र में कहा है कि 2011 में जब सिंधिया बीसीसीआई के अध्यक्ष थे तब शंकरपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम के निर्माण के लिए 64 बीघा जमीन खरीदी की गई थी। जो जमीन सीधे किसानों से ली गई थी उसे सरकारी दर से डेढ़ गुना दर में खरीदा गया लेकिन जो जमीन पावर ऑफ अटॉर्नी के जरिए खरीदी गई उसमें सरकारी दर के मुकाबले 5 गुना ज्यादा भाव से जमीन खरीदी गई। इसमें करोड़ों का हेरफेर किया गया है ।ग्वालियर की कोर्ट में ग्वालियर डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष प्रशांत मेहता सहित आठ लोगों के खिलाफ परिवाद दायर किया गया है। जिसमें न्यायालय से मांग की गई है कि सभी लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी अमानत में खयानत सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाए। अब इस मामले पर सुनवाई 22 नवंबर को सीजेएम कोर्ट में होगी।
गौरतलब है कि शंकरपुर में अंतरराष्ट्रीय मानकों के हिसाब से एक स्टेडियम का निर्माण शंकरपुर में किया जा रहा है। इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और ग्वालियर डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन जमीन का प्रस्ताव सरकार को भेजा था। जिस पर बीसीसीआई ने जमीन खरीदने में अपनी सहमति जताई थी। लेकिन जमीन खरीदने में गड़बड़ी के चलते अब इस मामले को न्यायालय के समक्ष रखा गया है। परिवाद दायर करने वाले पूर्व खिलाड़ी भाजपा के विधायक रह चुके स्वर्गीय धर्मवीर शर्मा के बेटे हैं।