सेंसेक्स 37521 और निफ्टी 11326 पर खुला

सेंसेक्स 37521 और निफ्टी 11326 पर खुला

नई दिल्ली
आज की कारोबार की शुरूआत में सेंसेक्स 14.43 अक यानि  0.04 प्रतिशत गिरकर 37,521.23 पर और निफ्टी 25.00 अंक यानि 0.22  प्रतिशत बढ़कर  11,326.20 पर  खुला । हफ्ते के दूसरे दिन बाजार में दमदार तेजी देखने को मिली थी। बाजार में आज चौतरफा खरीदारी देखने को मिली।

रियल्टी, फार्मा, टेलीकॉम और मीडिया सेक्टर में आज सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। रियल्टी इंडेक्स तो कल करीब 3 फीसदी उछलकर बंद हुआ है। निफ्टी कल 11 हजार के पार बंद हुआ है। वहीं बैंक निफ्टी भी कल रिकॉर्ड उंचाई पर बंद हुआ है।