हमारे दो विधायक प्रत्याशियों को तोड़ने की कोशिश हो रही है: अजीत जोगी

हमारे दो विधायक प्रत्याशियों को तोड़ने की कोशिश हो रही है: अजीत जोगी

रायपुर
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू हो गई है। बहुमत के लिए 46 का जादुई आंकड़ा पाने प्रमुख दल अपने-अपने स्तर पर रणनीति बनानी शुरू कर दी है। इन सब के भी जनता कांग्रेस के संस्थापक अजीत जोगी ने दावा किया है कि बड़े स्तर पर जीत सकने वाले विधायक प्रत्याशियों से संपर्क किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि उनके गठबंधन वाले दो विधायकों के पास फोन भी पहुंचा है। हालांकि जोगी ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि फोन किन दो विधायक प्रत्याशियों के पास गया और किसने किया था?

गोवा से सपरिवार छुट्टी से लौटने के बाद अजीत जोगी ने मोर्चा संभाल लिया है। अपने निवास पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि उनके गठबंधन वाले दो विधायकों के पास जीत की बधाई देते हुए बड़े स्तर से फोन आया था। इसमें भावी विधायकों से कहा गया कि हमारा कुछ गड़बड़ हो सकता है, तो साथ देना। आपको जो लगता है, वो करेंगे। जोगी ने बताया कि खुद इन विधायकों को इस बात की जानकारी उन्हें दी है।

उन्होंने कहा, लगातार यह प्रयास हो रहा है कि हमारे दो-चार विधायकों को तोड़ दिया जाए, लेकिन ऐसा नहीं होगा। हमारे और गठबंधन के प्रत्याशी ठोक-बजा कर पार्टी के साथ जुड़े हैं। जोगी ने इस बात को भी स्वीकार किया है कि इस बार कुछ विधानसभा सीटों पर चौंकाने वाले नतीजे आएंगे, लेकिन हमारी सरकार बनाना तय है।

उन्होंने कहा कि उनके पार्टी के कारण ही पहली बार प्रदेश में त्रिकोणीय स्थिति बनी है। गौरतलब है कि जोड़-तोड़ की खबरों के बीच जोगी ने बुधवार को राजधानी में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। इसमें 90 विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के अलावा सभी जिलों के जिला अध्यक्ष भी शामिल होंगे।