जांजगीर-चांपा : जिले में विधानसभा निर्वाचन शांतिपूर्ण संपन्न
जांजगीर-चांपा
जिले में विधानसभा निर्वाचन 2018 आज शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो गया। निर्वाचन मंे मतदाताओं ने लोकतंत्र के महापर्व मंे बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और उत्साहपूर्ण वातावरण मंे अपने मताधिकार का उपयोग किया। निर्वाचन मंे पहली बार उपयोग किये गये व्हीव्हीपैट और संगवारी मतदान केन्द्र के प्रति लोगों नेे संतोष जाहिर किया और वे इसकी काफी सराहना की। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार बनसोड़ एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती नीतू कमल ने जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से मतदान संपन्न होने पर मतदाताओं के प्रति अपना आभार व्यक्त किया और उन्हे धन्यवाद ज्ञापित किया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बनसोड़, पुलिस अधीक्षक श्रीमती नीतू कमल और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजीत बसंत ने जिला मुख्यालय के डाईट स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 99 में मतदान किया और उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए हर वोट बहुत जरूरी है। वोट देना अधिकार व जिम्मेदारी दोनों है। उन्होंने जिले के समस्त मतदाताओं को मतदान करने और अपने घर के लोगों जो 18 वर्ष के उपर के है और मतदाता सूची में शामिल हैं ऐसे मतदाताओं को भी साथ ले जाकर वोट डालने हेतु प्रेरित करने की बात कही। उन्होंने कहा है कि आपका वोट आपकी आवाज है। उन्होंने समस्त मतदाताओं को बिना किसी भय और संकोच के अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अकलतरा के ग्राम बनाहिल के मतदान केन्द्र क्रमांक 214 में मतदाता श्री भागीरथी उनके पुत्र श्री शिवराम एवं नाती श्री राम नारायण ने अपने तीन पीढ़ियो के साथ मतदान कर लोकतंत्र के प्रति विश्वास जताया। इसी तरह वहीं की महिला मतदाता श्रीमती कुंवरिया बाई ने अपनी बहु श्रीमती फोटोबाई और नाती बहु श्रीमती गिरजा बाई एवं श्रीमती रामेश्वरी बाई के साथ उत्साह पूर्ण वातावरण में मतदान किया। इसी तरह संगवारी मतदान केन्द्र क्रमांक 155 अकलतरा मंे महिलाओं ने लाईन में लगकर भारी उत्साह के साथ मतदान किया और लोकतंत्र के प्रति अपना विश्वास जताया।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जांजगीर के ग्राम राछाभांठा में बनाये गये संगवारी मतदान केन्द्र मंे महिला मतदाताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और संगवारी मतदान केन्द्र के मतदाताओं ने मतदान केन्द्र को तोरण ध्वज से सजाकर लोकतंत्र को गौरन्वित किया। संगवारी मतदान केन्द्र राछाभांठा में 70 वर्ष की श्रीमती श्रुति बाई ने व्हील चेयर से आकर अपने बेटी के साथ और श्रीमती बंदनबाई ने अपने बहू श्रीमती नेहा बाई के साथ मतदान कर समाज के अन्य मतदाताओं को भी मतदान के प्रति जागरूक किया। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जैजैपुर के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिलादेही के मतदान केन्द्र क्रमांक 47-8-क और 48-8-ख में और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिर्रा के मतदान केन्द्र क्रमांक 54, 55 एवं 56 में बड़ी संख्या में मतदाताओं ने लाईन मंे लगकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। वही 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नये मतदाता श्री संजय साहू, श्री निलेश साहू, श्री कमलेश साहू, श्री नागेश कश्यप और श्री चेतन पटेल ने उत्साहित होकर मतदान किया और दूसरे साथियों को भी मतदान के लिए प्रोत्साहित किया। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पामगढ़ के ग्राम केरा के मतदान केन्द्र क्रमांक 210 में मतदाताओं ने बड़ी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के प्रति आस्था व्यक्त किया। इसी क्रम मंे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सक्ती के ग्राम पिपरदा के मतदान केन्द्र क्रमांक 43 मंे मतदाताओं ने शांतिपूर्ण माहौल में मतदान किया। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जांजगीर-चांपा के कृषि उपज मण्डी समिति चांपा मंे स्थापित मतदान केन्द्र क्रमांक 51 में बड़ी संख्या में मतदाताओं ने वोट डालकर लोकतंत्र को और अधिक मजबूती प्रदान करने का कार्य किया।