फेन अभयारण्य में मिला मृत तेन्दुआ

फेन अभयारण्य में मिला मृत तेन्दुआ

मण्डला
मण्डला जिले में कान्हा टाइगर रिजर्व के फेन अभयारण्य में गश्ती के दौरान वनकर्मियों को आज सुबह एक मादा तेन्दुआ मृत अवस्था में मिली। लगभग 7 वर्षीय मृत मादा तेन्दुआ की गर्दन और पेट पर केनाइन दाँतों के गहरे निशान थे और उसकी श्वांस नली टूटी पाई गई। शरीर के अन्य भागों पर भी चोट के निशान थे। मृत मादा तेन्दुए के शरीर के सभी अंग सुरक्षित थे।

कान्हा टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक श्री एल.कृष्ण मूर्ति ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या यह प्रतीत होता है कि मादा तेन्दुआ को किसी अन्य मांसाहारी वन्य-प्राणी द्वारा मारा गया है। घटना स्थल के सूक्ष्म निरीक्षण में अवैध शिकार करने वाली किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु अथवा निशान नहीं मिले हैं। मृत मादा तेन्दुए का शव परीक्षण राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण द्वारा जारी मानक प्रक्रिया के तहत किया जायेगा। घटना स्थल से हिस्टोपैथेलॉजिकल और फॉरेन्सिक जाँच के लिये अवयवों के नमूने लिये गये हैं।