खेलों इंडिया योजना : पूर्व चैम्पियन खिलाड़ी देंगे नवोदित खिलाड़ी को प्रशिक्षण
डिंडोरी
भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा खेलों इंडिया योजना अंतर्गत जमीनी स्तर पर खेलों के विकास एवं प्रोत्साहन की महत्वपूर्ण ‘खेलों इंडिया लघु केन्द्र’ योजना प्रारंभ की जा रही है। योजनांतर्गत पूरे देश में लगभग 1000 केन्द्र स्थापित किये जाना प्रस्तावित है।
जमीनी स्तर पर खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने की इस महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत इसका संचालन पूर्व चैम्पियन खिलाड़ियों के माध्यम से किया जायेगा, पूर्व चैम्पियन खिलाड़ी नवोदित खिलाड़ियों के प्रशिक्षक एवं मार्गदर्शक बने व उनके अनुभव का पर्याप्त उपयोग खिलाड़ियों के प्रशिक्षण पर किया जाये। 4 वर्ष की इस योजना में ओलंपिक में खेले जाने वाले 14 खेल जैसे- आर्चरी, एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, बैडमिन्टन, साइकिलिंग, फेंसिग (तलवारबाजी), हॉकी, जूडो, रोइंग, शूटिंग, तैराकी, टेबल टेनिस, वेटलिफ्टिंग, कुष्ती के साथ ही फुटबॉल एवं पारंपरिक खेल भी शामिल है।
लघु खेलो इंडिया केन्द्र योजना में पूर्व चैम्पियन खिलाड़ियों द्वारा नवोदित खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, प्रशिक्षण हेतु कुछ शुल्क भी पूर्व चैम्पियन खिलाड़ी नवोदित खिलाड़ियों से प्राप्त कर सकते हैं। चयनित खेलो इंडिया केन्द्रों को भारत सरकार द्वारा 4 वर्ष के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जावेगी, 4 वर्षों के पश्चात पूर्व चैम्पियन खिलाड़ियों की पहचान स्थापित प्रशिक्षक के रूप में होने से वह स्वयं के संसाधनों से केन्द्र का संचालन भविष्य में निरंतर कर सकेंगे।
पूर्व चैम्पियन खिलाड़ियों की योग्यता में क्रमश: मान्यता प्राप्त एनएसएफ/संबंधित खेल के संघ के तहत मान्यता प्राप्त अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व, सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप में मेडल विजेता, मान्यता प्राप्त एनएसएफ या खेलो इंडिया गेम्स में मेडल विजेता, राष्ट्रीय एआईयू चैम्पियनशिप में पदक विजेता एवं मान्यता प्राप्त एनएसएफ द्वारा आयोजित सीनियर नेशनल चैम्पियनषिप में राज्य का प्रतिनिधित्व या खेलो इंडिया गेम्स में भाग लिया हो।
पूर्व चैम्पियन खिलाड़ी उक्त योग्यताओं में से कोई भी योग्यता रखता हो वह अपने प्रस्ताव के साथ जिला खेल और युवा कल्याण विभाग कलेक्ट्रेट प्रांगण, इण्डोर खेल परिसर डिंडोरी में 20 जुलाई 2020 तक सम्पर्क कर सकते हैँ।