10 से 13 तक नहीं रुकेगी डोंगरगढ़ में मेमू स्पेशल ट्रेन

रायपुर
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले डोंगरगढ़-जटकन्हार-मुसरा के बीच आटोमेटिक सिंगनिलिंग कार्य किए जाने के कारण इस मार्ग में चलने वाले 4 मेमो स्पेशल ट्रेनें 10 से 14 अप्रैल तक डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में नहीं रुकेंगे। यह नॉन इंटरलोकिंग का कार्य 10 अप्रैल को सुबह 10 बजे से 12 अप्रैल की रात्रि 10 बजे तक तक किया जाएगा।
रेलवे मंडल इस रुट में 6 घंटे तक रोजाना कार्य करेगा जिसके कारण कुछ यात्री गाडि?ों के परिचालन में परिवर्तन किया है। 10, 11 एवं 12 अप्रैल 2021 को (कुल 3 दिन) गाडी संख्या 08741 / 08742 दुर्ग-गोंदिया-दुर्ग मेमू स्पेशल रद्द रहेगी। इसी तरह 10, 11 एवं 12 अप्रैल, को (कुल 3 दिन) गाडी संख्या 08743 / 08744 गोंदिया-इतवारी-गोंदिया मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
गंतव्य से पहले समाप्त होने वाली गाडियोंं में 10, 11 एवं 12 अप्रैल को 08705 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल को दुर्ग एवं डोंगरगढ़ के बीच रद रहेगी। 10, 11 एवं 12 अप्रैल को 08706 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल को डोंगरगढ़ एवं दुर्ग के बीच रद्द। 10, 11 एवं 12 अप्रैल को 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल को दुर्ग एवं डोंगरगढ़ के बीच रद्द व 11, 12 और 13 अप्रैल 2021 को 08710 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल को डोंगरगढ़ एवं दुर्ग के बीच रद्द कर दिया है।