2019 से पहले जड़ें मजबूत करने में जुटी प्रसपा, 9 दिसंबर को महारैली कर करेगी प्रदर्शन
लखनऊ
2019 के लोकसभा चुनाव से पहले अपनी जड़ें मजबूत करने में जुटी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लाेहिया) 9 दिसंबर को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को मतदान प्रक्रिया से हटाने की मांग के जरिए महारैली कर शक्ति प्रदर्शन करेगी।
बीजेपी के साथ मिलीभगत की खबरों को निराधार बताते हुए पार्टी संस्थापक शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि भाजपा को छोड़कर किसी भी पार्टी और मतदाता का विश्वास ईवीएम मशीन पर नहीं रह गया है, इसलिए निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव के लिए बैलेट पेपर से चुनाव होना चाहिए।
शिवपाल ने कहा कि 6 दिसंबर को रमाबाई अंबेडकर मैदान पर बहुजन मुक्ति पार्टी के साथ संविधान बचाओ, ईवीएम हटाओ, देश बचाओ के तत्वावधान में महारैली का आयोजन किया जाएगा।