मुरादाबाद में 2 सगी बुजुर्ग बहनों की बेरहमी से हत्या, फैली सनसनी

मुरादाबाद में 2 सगी बुजुर्ग बहनों की बेरहमी से हत्या, फैली सनसनी

मुरादाबाद
उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के अति व्यस्त मुगलपुरा क्षेत्र में 2 सगी बुजुर्ग बहनों की हत्या से सनसनी फैल गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुगलपुरा क्षेत्र के मंडी चौक के गुजराती मोहल्ले में 2 सगी बहनें कुसुम अग्रवाल(65) और राजरानी अग्रवाल (60)अपने पुश्तैनी मकान में पिछले कई वर्षों से रह रही थीं। उनके शव सुबह अलग-अलग कमरों में फर्श पर पड़े मिले और घर की आलमारियां खुली हुई थीं। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया लूट के बाद हत्या का लग रहा है।

उन्होंने बताया कि मकान के निचले हिस्से पर रहने वाले परिवार की एक महिला पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंच आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।