22 पैन कार्ड, 9 आधार और 21 वोटर आईडी से 82 लाख का चूना

नई दिल्ली
क्राइम ब्रांच ने तीन ऐसे ठगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने सुनियोजित तरीके से कई बैंकों में फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से पहले अकाउंट खोले। इसके बाद उनसे लाखों-करोड़ों रुपयों के लोन ले लिए। ऐसे ही एक मामले में एचडीएफसी बैंक को इस गैंग ने 82 लाख रुपये का चूना लगाया। मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गैंग के दो मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया जाना बाकी है।
अडिश्नल पुलिस कमिश्नर राजीव रंजन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में प्रहलाद विहार का रहने वाला श्रवण कुमार (27), मनीष तिवारी (30) और मोहित कुमार (38) हैं, जबकि इनके आका के नाम डॉ महबूब और अभिषेक उर्फ अभय हैं। महबूब दिल्ली के बटला हाउस और अभिषेक बिहार के हाजीपुर इलाके में रहते हैं। पुलिस ने बताया कि जांच में पता लगा है कि इन्होंने ना केवल एचडीएफसी बल्कि ऐक्सिस, इंडस इंड, एसबीआई, आरबीएल, आईसीआईसीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा और अन्य बैंकों को भी चूना लगाया है। इन्हें एसीपी अरविंद कुमार और इंस्पेक्टर सतीश कुमार की टीम ने पकड़ा।
क्राइम ब्रांच ने बताया कि इस मामले में पिछले साल सब्जी मंडी और बाराखंभा रोड थाने में दो मुकदमें दर्ज हैं लेकिन वह भी इन मामलों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें कुछ क्लू मिला। इस पर काम करते हुए इन्हें पटेल नगर मेट्रो स्टेशन के पास से पकड़ लिया गया। इनके कब्जे से 22 पैन कार्ड, नौ आधार कार्ड, 21 वोटर कार्ड, 4 ड्राइविंग लाइसेंस, 38 डेबिट और क्रेडिट कार्ड, 15 मोबाइल फोन, 100 से अधिक बैंकों अकाउंट की डिटेल लिखी डायरियां, एक स्वाइप मशीन और अन्य कई चीजें बरामद की गई।
ये लोग पहले बैंक में अकाउंट खोलते थे। उस अकाउंट को करीब एक साल तक मेनटेन करके चलते थे। जब बैंक को भरोसा होने लगता था और इनके पास बैंक की ओर से लोन और कार्ड लेने के लिए फोन आने शुरू हो जाते थे। तब यह अपना खेल शुरू कर देते थे। इन्हेांने एचडीएफसी बैंक में कई अकाउंट खोले थे। गंभीर बात यह है कि सभी अकाउंट अलग-अलग नाम से थे, लेकिन सभी पर फोटो एक ही आदमी की थी।