250 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, आरोपी ड्राइवर अरेस्ट

250 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, आरोपी ड्राइवर अरेस्ट

नई दिल्ली 
दिल्ली में ड्रग्स का कारोबार फैला रहे एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। इसमें करोड़ों की हेरोइन भी जब्त की गई है। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने कार्रवाई करते हुए कश्मीर के एक ट्रक ड्राइवर को पकड़ा है, जिसके पास से करीब 50 किलो हेरोइन जब्त की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 250 करोड़ रुपये है। 

एनसीबी ने बताया कि ट्रक ड्राइवर इस हिरोइन को सेब के डिब्बों में छिपाकर कश्मीर से दिल्ली लाने वाला था। लेकिन उसे जम्मू कश्मीर की ही एक चेक पोस्ट पर धर लिया गया। वहां यह ड्रग्स पाकिस्तान से लाया गया था। दिल्ली में इसे सप्लायर्स को बेचा जाना था। पकड़े गए ड्राइवर का नाम अब्दुल बताया गया है। 

शुरुआती जांच में पाकिस्तान का ऐंगल सामने आया है। पता चला है कि यह हिरोइन अफगानिस्तान से पाकिस्तान और फिर कश्मीर पहुंची थी। हेरोइन को सेब की क्रेक्टस में रखा गया था, ताकि पुलिस को लगे सेब पैकिंग के लिए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ट्रक मालिक को पकड़ने के लिए कुपवाड़ा पहुंच चुकी है।