मिशेल के पिता ने जगजीवन राम को जगुआर डील के लिए कराई थी शॉपिंग: दस्तावेजों में दावा
नई दिल्ली
वीवीआईपी चॉपर डील में संलिप्तता के आरोप में अरेस्ट किए गए क्रिस्चन मिशेल के पिता पर भी पूर्व रक्षा मंत्री के साथ संबंध रखने का आरोप है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मिशेल के पिता वोल्फगैंग मैक्स मिशेल ने 1978 में पूर्व रक्षा मंत्री जगजीवन राम की मेजबानी की थी। यही नहीं उसने जगजीवन राम की फैमिली के साथ लंदन के विश्व प्रसिद्ध स्टोर हैरॉड्स में शॉपिंग भी की थी। ब्रिटेन के डिक्लासिफाइड डॉक्युमेंट्स के मुताबिक जगुआर फाइटर डील से पहले यह मिशेल ने जगजीवनराम की मेहमाननवाजी की थी।
मिशेल सीनियर का कंसल्टेंसी का बिजनस रहा है, जिसे उनके बेटे क्रिस्चन मिशेल ने आगे बढ़ाया। मिशेल की इस फर्म पर 1970 और 1980 के दशक में भारत के शीर्ष राजनेताओं और नौकरशाहों से दोस्ती करने और सौदों को प्रभावित करने के आरोप लगते रहे हैं।
ब्रिटिश विदेश मंत्रालय की ओर से डिक्लासिफाइड यानी सार्वजनिक किए गए दस्तावेजों के मुताबिक मिशेल सीनियर ने दावा किया था कि 1978 में जगजीवन राम की ब्रिटेन यात्रा के दौरान उसने उनके साथ लंच किया था। यही नहीं इस दौरान जगजीवन राम ने यह आश्वासन दिया था कि भारत जगुआर फाइटर जेट्स की खरीद के लिए ब्रिटेन से समझौता करेगा।
लंच पर हुई थी मिशेल और जगजीवन राम की मुलाकात
मिशेल सीनियर ने भारत में तत्कालीन ब्रिटिश डेप्युटी हाई कमिश्नर एमके इवान्स के साथ बातचीत में यह दावे किए थे। इस बातचीत को रेकॉर्ड किया गया था और डिप्लोमैटिक केबल्स के जरिए लंदन स्थित विदेश मंत्रालय भेजा गया था। तत्कालीन मोरारजी देसाई सरकार में उपप्रधानमंत्री भी रहे जगजीवन राम की लंच के दौरान मिशेल सीनियर से मुलाकात हुई थी। यही नहीं इसके बाद मिशेल सीनियर के खर्चे पर ही जगजीवन राम की फैमिली ने शॉपिंग भी की थी।
इतना बिल आया कि मिशेल सीनियर भी हुए अचंभित
12 जून, 1978 के नोट के मुताबिक, 'मिशेल सीनियर ने जगजीवन राम की फैमिली को अपने अकाउंट पर शॉपिंग कराई। इस दौरान जगजीवन राम के नाती-पोतों के लिए खरीददारी की गई और बिल के 800 पाउंड तक पहुंचने पर खुद मिशेल अचंभित रह गया था।'