जनसुनवाई में आये 37 आवेदन

जनसुनवाई में आये 37 आवेदन

जनसुनवाई में आये 37 आवेदन

कलेक्टर ने सुनी पीड़ितों की समस्याऐं

37-applicants-heard-in-public-hearing Syed Sikandar Ali मण्डला - कलेक्टर जगदीश चन्द्र जटिया ने आज जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याऐं सुनी। उन्होंने योजना भवन में आयोजित जनसुनवाई में आवेदकों की समस्या सुनने के साथ-साथ उसके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही निराकरण के निर्देश दिए। श्री जटिया ने कुल 37 आवेदकों की समस्याओं को सुना। आवेदकों ने मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास, एकलव्य योजना, संबल योजना, पेंशन राशि, मुआवजा राशि तथा सड़क से संबंधित समस्याऐं प्रमुख रूप से बताई। कलेक्टर ने पाले और तुषार के कारण हुए नुकसान से संबंधित आवेदनों को प्राथमिकता से सुना। उन्होंने संबंधित क्षेत्र के एसडीएम को अपने क्षेत्र में तत्काल मैदानी अमले को सक्रिय करते हुए विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में ग्राम देवरी के फग्गन सिंह बरकड़े अपनी सब्जी की खेती के हुए नुकसान की समस्या लेकर पहुंचे थे। श्री जटिया ने ग्राम छोटी खैरी से आए आवेदक को जमीन के लिए एनओसी तत्काल देने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम सिझौरा की नानबाई को एकलव्य कन्या छात्रावास में पुनः कार्य पर रखने संबंधी आवेदन के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को निर्देश दिए। उन्होंने संबल योजना की रूकी हुई सहायता राशि को तत्काल स्वीकृत कराकर हितग्राही तक पहुंचाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने विकलांग प्रमाण पत्र के लिए आए आवेदक को तत्काल सीएमएचओ के द्वारा मेडिकल बोर्ड से लाभ पहुंचाने के आदेश दिए। इसी प्रकार खाद्य वितरण की पात्रता पर्ची, धान तुलाई की समस्या, बीमा राशि, सरकारी भूमि से कब्जा हटाने तथा राहत एवं पुर्नवास संबंधी आवेदकों की समस्याऐं सुनकर उनको संबंधित अधिकारी के माध्यम से निपटाने के निर्देश दिए गए। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर एमके ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।