3डी में रिलीज होगी अक्षय कुमार की बेलबॉटम! एक्टर का पहला 3डी एक्सपीरियंस

3डी में रिलीज होगी अक्षय कुमार की बेलबॉटम! एक्टर का पहला 3डी एक्सपीरियंस

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों कई फिल्मों को लेकर खबरों में हैं. लम्बे समय के इंतजार के बाद अक्षय कुमार की फिल्म बेलबॉटम रिलीज होने जा रही हैं. कुछ दिन पहले खबर आई थी कि बेलबॉटम के मेकर्स इस फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं. वहीं अब बताया जा रहा है कि यह फिल्म 3डी में रिलीज होगी.

3डी में रिलीज होगी बेलबॉटम?

पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो फिल्म से जुड़े करीबी सूत्र ने कहा है कि बेलबॉटम के निर्माता इसको 3डी में रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं. निर्माता चाहते हैं कि जब फिल्म देखने दर्शक थियेटर आएं तो ये फिल्म उनके उत्साह का लेवल कई गुना बढ़ा दें. इसलिए फिल्म मेकर्स तकनीकी पहलुओं पर बहुत बारीकी से काम कर रहे हैं. फिल्म के विजुअल से लेकर साउंड इफेक्ट्स और बैक ग्राउंड स्कोर को डॉलबाई साउंड में 3डी वर्जन के हिसाब से तैयार किया जा रहा है. मतलब साफ है कि निर्माता चाहते हैं कि ये फिल्म थियेटर्स में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करें.

अभी नहीं हुआ नई रिलीज डेट का ऐलान

अगर ऐसा हुआ तो बेलबॉटम 3डी में रिलीज होने वाली अक्षय कुमार की पहली फिल्म बन जाएगी. बता दें कि कोरोना लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद भी देशभर के सिनेमाघरों को नहीं खोला गया है. ऐसे में मेकर्स बेलबॉटम की रिलीज डेट को लेकर कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहते हैं. उन्हें लगता है कि अगर फिल्म को ऐसे माहौल में रिलीज किया गया था, तो ये उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर पाएगी.

हालांकि अभी फिल्म मेकर्स की तरफ से फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव की घोषणा नहीं की गई है. बेलबॉटम की रिलीज डेट 27 जुलाई है. रणजीत तिवारी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा हुमा कुरैशी, लारा दत्ता और वाणी कपूर लीड रोल में हैं.