5 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री, घोषणा के बाद राहुल के चेहरे पर दिखी मायूसी
नई दिल्ली
मोदी सरकार ने अपने अंतरिम बजट में नौकरीपेशा लोगों को भारी राहत देते हुए कहा कि पांच लाख रुपए तक की आय पर टैक्स नहीं लगेगा और 6.50 लाख रुपए तक की वार्षिक आय वाले नौकरीपेशा लोगों को कोई कर नहीं देना होगा। उनकी इस घोषणा पर सदन में हर्ष की लहर दौड़ गई तथा कई मिनट तक सदन तालियों की गडग़ड़ाहट और मोदी-मोदी के नारों से गूंजता रहा। वहीं संसद में सारे कैमरे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर फोकस हो गए।
टैक्स में छूट के ऐलान के साथ ही राहुल के चेहरे के भाव भी बदल गए। वहीं सोशल मीडिया पर उनके भाव को लेकर लोगों ने मजाक बनाया और कहा कि राहुल के चेहरे को देखकर तो लग रहा है कि अच्छे दिन आ गए। दरअसल टैक्स में राहत की घोषणा के साथ ही राहुल के चेहरे पर मायूसी के भाव साफ नजर आ रहे थे। बता दें कि मोदी सरकार ने 40 हजार रुपए तक के ब्याज पर टीडीएस नहीं काटने की भी घोषणा की जो अभी 10 हजार रुपए ब्याज पर लागू है।