5वीं YAI मानसून रिगाटा 2024 का समापन, अकादमी के खिलाड़ियों ने 3 स्वर्ण सहित 9 पदक एवं 3 चैम्पियन ट्रॉफी भी जीती

5वीं YAI मानसून रिगाटा 2024 का समापन, अकादमी के खिलाड़ियों ने 3 स्वर्ण सहित 9 पदक एवं 3 चैम्पियन ट्रॉफी भी जीती

भोपाल, हैदराबाद में 14 से 20 जुलाई, 2024 के मध्य 15वीं याटिंग एसोसिएशन इंडिया-याई YAI मानसून रिगाटा 2024 (YAI रेकिंग इवेंट) का आयोजन किया गया। इस चैम्पियनशिप में अकादमी के खिलाडियों ने 3 स्वर्ण, 4 रजत, 2 कॉस्य सहित 9 पदकों के साथ 3 चैम्पियन ट्रॉफी भी जीती। 15वीं YAI मानसून रिगाटा 2024 में देश भर से 147 खिलाड़ियों ने प्रतिभागिता की थी।

खेल मंत्री ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं

चैम्पियनशिप में अकादमी के खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए खेल और युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बधाई और शुभकामनाएं दी।

पदको का विवरण

प्रतियोगिता के ILCA4 बोट क्लास Boys इवेंट में अकादमी के खिलाड़ी अक्षत कुमार दोहरे ने स्वर्ण तथा एकलव्य बाथम में रजत पदक अर्जित किया। इसी इवेंट के बालिका वर्ग में सौम्या सिंह पटेल ने रजत पदक जीता। इंटरनेशनल 420 क्लास ओपन वर्ग में अकादमी की सेलर दिव्यांशी मिश्रा एवं अनीराज सेंधव की जोडी ने स्वर्ण पदक तथा नैसी राय एवं मनीष शर्मा की जोडी ने रजत पदक अर्जित किया।

इसी प्रकार ऑप्टिनिस्ट क्लास मेन बालिका वर्ग इवेंट में अकादमी की खिलाड़ी शगुन झा ने कांस्य पदक जीता। ऑप्टिमिस्ट ग्रीन बालिका वर्ग में अकादमी की खिलाडी सिद्धी टंडन ने स्वर्ण तथा अपर्णा चौधरी ने रजत पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता के 29er बोट क्लास इवेंट में अकादमी के अजय यादव एवं अभीराज यादव की जोड़ी ने कांस्य पदक अर्जित किया।

चैम्यिनशिप ट्रॉफी का विवरण

इंटरनेशनल 420 मिक्स क्‍लास- चैम्पियन ट्रॉफी दिव्यांशी मिश्रा और अनिराज सेंधव की टीम को प्राप्त हुई। ILCA4 Boys चैम्पियन ट्रॉफी अकादमी के अक्षत कुमार को दी गई। ऑप्टिमिस्ट ग्रीन गर्ल चैम्पियन ट्रॉफी अकादमी की सिद्धि टंडन को दी गई।

पुरस्कार वितरण

मेडल सेरेमनी में मुख्य अतिथि एम.जे. अकबर, आईएफएस, सेवानिवृत्त संचालक ईको टूरिज्म थे। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान की।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट