दशहरे की 4 दीपावली की 6 दिन की छुट्टी घोषित, आधे महीने की होगी मौज

दशहरे की 4 दीपावली की 6 दिन की छुट्टी घोषित, आधे महीने की होगी मौज

भोपाल। मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश में दशहरे और दीपावली की छुट्टियां घोषित कर दी है, जिसके तहत बच्चों से लेकर शिक्षकों को लगातार 10 दिन का अवकाश मिलेगा, शासन ने दशहरे की 4 और दीपावली की 6 दिन की छुट्टी घोषित की है। स्टूडेंट्स और टीचर सभी के लिए एक बड़ी खुशखबरी आ रही है, उन्हें एक साथ 10 दिन की छुट्टी मिल रही है, अच्छी बात ये है कि इस छुट्टी का लाभ बच्चों को साथ शिक्षकों को भी मिलेगा, आईये जानते हैं, कब और कैसे बच्चों से लेकर शिक्षकों को ये सौगात मिल रही है।

दशहरा और दीपावली के अवकाश की घोषणा
दरअसल मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दशहरा और दीपावली के अवकाश की घोषणा कर दी है, जिसके तहत बच्चों और शिक्षकों दोनों को एक साथ दशहरे पर 4 दिन और दीपावली पर 6 दिन का अवकाश मिलेगा, इन दिनों में स्कूल बिल्कुल नहीं खुलेंगे, और सभी टीचरों की भी छुट्टी रहेगी, ये बात हम इसलिए कह रहे हैं कि अधिकतर ऐसा होता है कि कई छुट्टियां बच्चों को मिलती है, लेकिन टीचरों की छुट्टी नहीं होती है, उन्हें स्कूल जाना ही पड़ता है, ताकि वे दस्तावेज से संबंधित काम निपटा लें, लेकिन इस बार दशहरा दीपावली की छुट्टी बच्चों से लेकर शिक्षकों तक सभी को समान रूप से मिलेगी।

दशहरा अवकाश
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 3 अक्टूबर से लेकर 6 अक्टूबर तक 4 दिन का शासकीय अवकाश घोषित कर दिया है, इसमें विद्यार्थियों और शिक्षकों दोनों के लिए पूरी छुट्टी रहेगी, ये छुट्टियां लगातार होने से शिक्षकों और बच्चों सभी की मौज रहेगी।

दीपावली अवकाश
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दीपावली का अवकाश 22 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक घोषित किया गया है, इस प्रकार बच्चों से लेकर शिक्षकों तक सभी को 6 दिन की छुट्टी मिलेगी। इस प्रकार दोनों त्यौहार मिलाकर बच्चों और शिक्षकों को कुल 10 दिन की छुट्टी मिल रही है।

14 से 15 दिन बच्चों और शिक्षकों की मौज
आपको बात दें कि इन 10 दिनों के अवकाश के बावजूद भी रविवार सहित अन्य छुट्टियां भी होने के कारण अगले माह अक्टूबर में महज आधा महीना ही स्कूल खुलेगा, करीब आधे महीने यानी करीब 14 से 15 दिन बच्चों और शिक्षकों की मौज रहेगी।

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2, टवीटर, टवीटर 1, इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1, कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट.