दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ी गई 7 घडियां, कीमत लगभग 29 करोड
नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई में दुबई से तस्करी करके लाई जा रही करोड़ों रुपए की विदेशी घड़ियां जब्त की गई है। घड़ियां 7 ही हैं, लेकिन सोने, हीरे और मोतियों से जड़ी घड़ियों की कीमत सुनकर कोई भी हैरान हो जाएगा। घड़ियां जब्त कर कस्टम विभाग ने मुकदमा दायर कर दिया है और इसकी तस्करी करने वालों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। तस्करी करने वाले भारतीय नागरिक को भी टीम ने गिरफ्तार किया है।
इसे भी देखें
मोती मस्जिद की गुम्बद से सोने का कलश चोरी, पूरा नहीं ले जा पाए चोर
घड़ियों के साथ हीरे जड़ा हुआ सोने का बना ब्रेसलेट भी जब्त किया
यह पूरी कार्रवाई एयरपोर्ट के टर्मिनल टी-3 पर हुई। टीम ने कार्रवाई करते हुए घड़ियों के साथ हीरे जड़ा हुआ सोने का बना ब्रेसलेट भी जब्त किया है इसके अलावा आईफोन 14 प्रो भी अपने कब्जे में लिया है। इंटरनेशनल मार्केट में घड़ी की अनुमानित कीमत की बात की जाए तो यह लगभग 28 करोड 17 लाख 97 हजार 864 रुपए है।
इसे भी देखें
शिवराज सरकार बुजुर्गों को हवाई जहाज से कराएगी तीर्थ यात्रा
धारा 110 के तहत सारा सामान जब्त किया
कार्रवाई करते हुए कस्टम विभाग ने 1962 की धारा 110 के तहत सारा सामान जब्त किया है और आरोपी के खिलाफ धारा 104 के तहत केस दर्ज करते हुए गिरफ्तारी की गई है। लंबे समय बाद ही देखा गया है जब दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने इतनी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम अब तस्करी की अन्य जानकारी जुटाने में लगी हुई है।
इसे भी देखें
महर्षि पाणिनी संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय दिखाएगा मंगल यान फिल्म 'यानम्'
हो सकता है इंटरनेशनल तस्करी गैंग का हाथ
कस्टम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगर आरोपी आगे और पीछे की चेन के बारे में जानकारी दे देगा तो यह बहुत बड़ी सफलता होगी। क्योंकि दिल्ली एयरपोर्ट पर इतनी ज्यादा कीमत की घड़ियां तस्करी के लिए लाना आसान काम नहीं है। टीम को यह शक है कि इसके पीछे किसी इंटरनेशनल तस्करी गैंग का हाथ हो सकता है।