कई जगहों पर अब भी ईवीएम खराब, कमलनाथ-दिग्विजय ने उठाए सवाल

कई जगहों पर अब भी ईवीएम खराब, कमलनाथ-दिग्विजय ने उठाए सवाल

भोपाल 
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. विधानसभा की 230 सीटों के लिए प्रदेश के 52 ज़िलों में वोट डाले जाएंगे. चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं. पूरे प्रदेश में सुबह 8 बजे से मतदान शुरू होकर शाम 5 बजे चलेगा, सिर्फ नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले की 3 सीटों के लिए सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक वोटिंग होगी.

इस बार 2899 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें 2644 पुरुष 250 महिला और 5 उम्मीदवार थर्ड जेंडर से हैं. सबसे अधिक उम्मीदवार 34 मेहगांव (भिंड) तथा सबसे कम 4 गुन्नौर (पन्ना) में हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांता राव के मुताबिक निर्भीक और निष्पक्ष मतदान के लिए व्यापक इंतज़ाम किए गए हैं. पूरे प्रदेश में कुल 65367 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें मतदाता वोट डालेंगे. प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला प्रदेश के 5 करोड़, 4 लाख 95 हज़ार मतदाता करेंगे.

इंदौर में चुनाव ड्यूटी पर तैनात पीठासीन अधिकारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. दीपिका बाल मंदिर नेहरू नगर के पीठासीन अधिकारी कैलाश पटेल की मौत हुई है. मौत के बाद सरकार ने 10 लाख मुआवजे का ऐलान किया है. हार्ट अटैक आने के बाद निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था लेकिन इलाज के दौरान ही अधिकारी की मौत हो गई है.

कमल नाथ ने ट्वीट किया है ''प्रदेश भर से बड़ी संख्या में ईवीएम मशीन ख़राब व बंद की जानकारी सामने आ रही है...
इससे मतदान प्रभावित हो रहा है....मतदान केंद्रो पर लम्बी लाइनें लग गयी है...इतनी बड़ी गड़बड़ी केसे ?
चुनाव आयोग अविलंब इस पर निर्णय ले...तत्काल बंद मशीनो को बदले...''

दिग्विजय सिंह ने भी ट्वीट किया ''कई ऐंसे मत दान केंद्रों पर जो कॉंग्रेस के पक्ष के हैं ईवीएम ख़राब होने के समाचार आ रहे हैं। कॉंग्रेस के पोलिंग एजेन्ट्स को दो बातों का ध्यान रखना चाहिये।''