अंजनियाँ व बिछिया में बनेगा विद्युत विभाग का नया सबडिवीजन

अंजनियाँ व बिछिया में बनेगा विद्युत विभाग का नया सबडिवीजन

अंजनियाँ व बिछिया में बनेगा विद्युत विभाग का नया सबडिवीजन

बिछिया विधायक के अथक प्रयासों से क्षेत्र को मिली हैं अनेक सौगातें

मण्डला - बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा के अथक प्रयासों से वर्ष 2019 में बिछिया विधानसभा के बिछिया मुख्यालय में विद्युत विभाग का नया संभाग बनाया जाना स्वीकृत हुआ था। जिसका कार्यालय आज बिछिया मुख्यालय में संचालित हो रहा है और बिछिया घुघरी व मवई विकासखंड की विद्युत व्यवस्था इसके अंतर्गत संचालित होती है। ज्ञातव्य है कि पूर्व में मण्डला जिले में एकमात्र संभाग होने के कारण पूरे जिले की व्यवस्था का भार इसपर होता था, जबसे बिछिया संभाग बनाया गया है तबसे व्यवस्था में सुधार हुआ है और कार्य शीघ्रता से होते हैं। इसी के साथ नक्सल प्रभावित विकासखंड मवई के मोतीनाला क्षेत्र के ग्राम खलौड़ी में 33 केव्ही सबस्टेशन भी स्वीकृत करवाया गया था जिसकी भूमि आवंटन सहित समस्त औपचारिकता पूर्ण हो चुकी है केवल वन विभाग से एनओसी नहीं मिलने के कारण कार्य प्रारंभ नहीं किया जा सका है लेकिन इस वर्ष में यह सबस्टेशन भी नागरीको की सेवा के लिए तैयार हो जाएगा ऐसी उम्मीद है। इसी क्रम में बिछिया विधानसभा क्षेत्र को एक और नई सौगात मिली है जिसके तहत विद्युत विभाग के बिछिया संभाग अंतर्गत अंजनियाँ व बिछिया को नवीन उपसंभाग सबडिवीजन बनाया जाएगा। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा ने बताया कि गत दिवस मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के संचालक मंडल की 100वी बैठक आयोजित हुई जिसमें बिछिया संभाग अंतर्गत अंजनियाँ व बिछिया को नवीन सबडिवीजन बनाये जाने का अनुमोदन कर दिया गया है। जल्द ही अंजनियाँ व बिछिया में सबडिवीजन कार्यालय संचालित होंगे और सहायक यंत्री स्तर के अधिकारी यहां पदस्थ किये जायेंगे जिससे क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था में आमूलचूल सुधार हो सकेंगे एवं व्यवस्था सुदृढ हो सकेगी। विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास ही हमारी एकमात्र प्राथमिकता है और इसके लिए हम दिन रात मेहनत कर रहे हैं। निरंतर जनता के बीच रहकर जनता के साथ जनता के लिए काम करना हमारी कार्यशैली है।