श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सरस्वती विद्यालय में ''श्रीकृष्ण पर्व''
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सरस्वती विद्यालय में ''श्रीकृष्ण पर्व''
संस्कृति विभाग का तीन दिवसीय आयोजन
देश के प्रतिष्ठित कलाकार श्रीकृष्ण लीलाओं की सांस्कृतिक स्वरूपों में भव्यता के साथ करेंगे प्रस्तुति
मंडला - मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग द्वारा एवं जिला प्रशासन के सहयोग से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मंडला सहित प्रदेश के महत्व पूर्ण धार्मिक स्थानों पर श्रीकृष्ण पर्व का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत मंडला के लालीपुर सरस्वती विद्यालय में 24 से 26 अगस्त तक तीन दिवसीय आयोजन प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम में देश के लब्धप्रतिष्ठित कलाकारों द्वारा जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण से सम्बन्धित लीलाओं एवं प्रसंगों को सांस्कृतिक स्वरूप में प्रस्तुत किया जावेगा।
सरस्वती विद्यालय के पदाधिकारी प्रफुल्ल मिश्रा ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशानुसार श्रीकृष्ण पर्व इतने भव्य और दिव्य स्वरूप में मनाया जा रहा है, ताकि हमारे गौरवशाली इतिहास के प्रसंगों, कथानकों, आख्यानों से सभी वर्गों को अवगत कराया जा सके। इसी क्रम में मंडला के लालीपुर स्थित सरस्वती विद्यालय में 24 से 26 अगस्त तक तीन दिवसीय श्रीकृष्ण पर्व का आयोजन किया जावेगा। इसमें 24 अगस्त को संजो बघेल एवं साथी, जबलपुर द्वारा भक्ति संगीत, शैली धोपे एवं साथी, जबलपुर द्वारा श्रीकृष्ण केन्द्रित नृत्य-नाटिका की प्रस्तुति दी जावेगी। 25 अगस्त को अखिलेश तिवारी एवं साथी, भोपाल द्वारा भक्ति संगीत और पूर्णिमा चतुर्वेदी एवं साथी, भोपाल द्वारा लोक गायन की प्रस्तुति दी जावेगी।
प्रफुल्ल मिश्रा ने बताया कि आयोजन के तीसरे एवं अंतिम दिन 26 अगस्त को चरणजीत सिंह सौंधी एवं साथी, मुम्बई द्वारा भक्ति संगीत और स्वर म्यूजिक फाउंडेशन, ग्वालियर द्वारा रासलीला की प्रस्तुति दी जावेगी। कार्यक्रम में प्रमुख कैबिनेट मंत्री संपतिया उईके , सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते एवं जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहेंगे । सभी कार्यक्रम सायं 7 बजे प्रारम्भ होंगे। विद्यालय की समिति रानी दुर्गावती शिक्षा प्रबंध समिति के पदाधिकारी एवं संस्था प्राचार्य ने सभी नगरवासियों से कार्यक्रम में उपस्थिति की अपील की है।