विभिन्न निर्माण कार्यों का लाभ प्रदेशवासियों को जल्द मिले इसलिए संवेदक ले निविदाओं में भाग: सार्वजनिक निर्माण मंत्री

विभिन्न निर्माण कार्यों का लाभ प्रदेशवासियों को जल्द मिले इसलिए संवेदक ले निविदाओं में भाग: सार्वजनिक निर्माण मंत्री

जयपुर। सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री भजन लाल जाटव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के लोगों को विश्वस्तरीय सुविधाएँ देने के लिए विभिन्न निर्माण कार्यों की सौगात दी हैं। उन्होंने कहा कि पिछले चार साल में विभाग द्वारा लगभग 38 हजार करोड़ की लागत से 61 हजार किलोमीटर की सडकों का निर्माण किया गया है जिससे प्रदेश की सड़कें देश में अन्य राज्यों के मुकाबले अधिक सुरक्षित और बेहतरीन है एवं सरकार द्वारा लगातार राज्य के सड़क तंत्र को और अधिक सुदृढ़ और मजबूत किया जा रहा है।  
श्री जाटव ने शनिवार को अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के लिए संवेदक नियमित रूप से निविदाओं में भाग ले। उन्होंने कहा कि संवेदकों की विभागीय सक्षमता वाली मांगों का समाधान कर निविदाओं के बहिष्कार को वापस लेने के लिए 20 अप्रैल को सहमति पत्र पर संवेदकों के प्रतिनिधियों द्वारा हस्ताक्षर किये जा चुके है। 
श्री जाटव ने कहा कि विभाग की अगले सप्ताह जारी होने वाली निविदाओं में संवेदक आवश्यक रूप से आवेदन करें, इसके बाद निविदाओं की तिथि को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा और संवेदक प्रदेशवासियों के कल्याण के लिए चल रहे निर्माण कार्यों को समय पर पूर्ण कर अपनी जिम्मेदारी निभाए।    
सानिवि के प्रमुख शासन सचिव श्री वैभव गालरिया ने कहा कि विभागीय सक्षमता वाली मांगों का विभाग द्वारा समाधान कर संवेदकों के सभी संभागीय प्रतिनिधियों के साथ लिखित समझौता किया जा चुका है इसलिए संवेदक विभागीय निविदाओं में नियमानुसार आवेदन करें। इस दौरान विभागीय मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव श्री संजीव माथुर और विभागीय अधिकारी मौजूद रहें।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट