भारतीय-अमेरिकी प्रोफेसर ने एक्स पर लिखा-भारत में ब्राह्मण शोषित और प्रताड़ित, वायरल हुई पोस्ट 

भारतीय-अमेरिकी प्रोफेसर ने एक्स पर लिखा-भारत में ब्राह्मण शोषित और प्रताड़ित, वायरल हुई पोस्ट 

ट्रिलियन डॉलर और मल्टी बिलियन कंपनियों को चलाने वाले शीर्ष वैश्विक भारतीय मूल के 80 फीसद सीईओ ब्राह्मण हैं।

आईआईटी और एनआईटी में 60 फीसदी से ज्यादा प्रोफेसर ब्राह्मण। 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से एक भारतीय-अमेरिकी प्रोफेसर ने भारत में ब्राह्मण समाज की स्थिति को लेकर कुछ दावे किए हैं, जिनसे बहस छिड़ती दिख रही है। प्रोफेसर की पोस्ट वायरल हो रही है। प्रोफेसर का नाम डॉ. राजेश्वरी अय्यर है, जो एनआईटी पुडुचेरी और आईआईटी दिल्ली जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों का बैकग्राउंड रखती हैं। वह अमेरिका में रहती हैं।

डॉक्टर अय्यर ने पांच सितंबर को एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ''ब्राह्मणों की संख्या आबादी का दो फीसद से भी कम है। सभी भारतीयों में से वे सबसे ज्यादा शोषित और प्रताड़ित हैं। 60 फीसद नोबेल पुरस्कार जिन भारतीयों ने जीते, वे ब्राह्मण थे।''

हमारे साथ चौथे दर्जे के नागरिक के जैसा व्यवहार

पोस्ट में आगे लिखा गया, ''ट्रिलियन डॉलर और मल्टी बिलियन कंपनियों को चलाने वाले शीर्ष वैश्विक भारतीय मूल के 80 फीसद सीईओ ब्राह्मण हैं। आईआईटी और एनआईटी में 60 फीसद से ज्यादा प्रोफेसर ब्राह्मण हैं, फिर भी भारत में हमारे साथ चौथे दर्जे के नागरिक के जैसा व्यवहार किया जाता है।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट