दो हफ्ते में बिके 371 आवास, मंडल को हुआ 34.74 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त

दो हफ्ते में बिके 371 आवास, मंडल को हुआ 34.74 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त

जयपुर। राजस्थान आवासन मण्डल की लोकप्रिय “बुधवार नीलामी उत्सव” योजना की चमक अभी भी बरकरार है। पिछले दो हफ्तों में बुधवार नीलामी उत्सव योजना के तहत कुल 371 आवासीय और 3 व्यवसायिक संपत्ति बिकी, जिससे मण्डल को लगभग 34.74 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ।

आवासन आयुक्त श्री पवन अरोड़ा ने बताया कि आवासन मण्डल के बिना बिके लगभग 20 हजार अधिशेष आवासों को बेचने के लिये बुधवार नीलामी उत्सव योजना शुरू की गई थी, इसमें ”10 प्रतिशत दीजिए-गृह प्रवेश कीजिए“ योजना का भी समावेश किया गया था। आवासन मण्डल के सभी कार्यालयों की हैल्प डेस्क, घर बैठे या ई-मित्र पर जाकर अपनी बिड/नीलामी प्रस्ताव प्रत्येक सोमवार को प्रातः 10 बजे से बुधवार सायं 4 बजे तक ऑनलाइन प्रस्तुत की जा सकती है।

श्री अरोड़ा ने बताया कि बुधवार नीलामी उत्सव ई-बिड सबमिशन में प्रदेश भर में पिछले हफ्ते 216 और इस हफ्ते 155 आवासीय संपत्ति बिकी। उन्होंने कहा कि आवासन मण्डल के प्रति आमजन में विश्वास दिन ब दिन मजबूत होता जा रहा है। यही वजह है कि दो हफ्तों में कुल 371 आवास बिक गए। 

श्री अरोड़ा ने बताया कि रियल एस्टेट के पंडित भी हैरान हैं कि निजी बिल्डर्स द्वारा विज्ञापनों पर बेतहाशा खर्च करने के बावजूद लोग मंडल की संपत्तियों के प्रति दिलचस्पी दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आवासन मण्डल की ब्रैंड वेल्यू और लोगों का भरोसा ही है, आज दो से तीन गुने दामों पर आवास बिक रहे है।

आयुक्त ने बताया कि उत्सव में असफल आवेदकों की ईएमडी राशि को मात्र 72 घण्टों में बिना किसी आवेदन के वापिस लौटा दिया जाएगा, जिससे वह आने वाले सोमवार को फिर से नीलामी में भाग ले सकें। उन्होंने बताया कि इस योजना का सफल होने का कारण यही है कि आवासन मण्डल पहली ऐसी संस्था है, जो ईएमडी राशि लौटाने के लिये कोई आवेदन पत्र की मांग नहीं करता है बल्कि स्वतः ही 72 घण्टों में राशि को खातों में लौटा दी जाती है।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट