भाजपा का संकल्प पत्र: 5 साल राशन फ्री, मुफ्त बिजली और 10 करोड़ किसानों को पेंशन
नई दिल्ली। रविवार को भाजपा ने लोकसभा चुनावों के लिए अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया। भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी करने के लिए ऐसा समय चुना था,जब वह एक साथ कई वर्गों को अपना संदेश दे सके। संकल्प पत्र जारी करने के लिए नवरात्र में बाबा साहब अंबेडकर के जन्मदिन का चुनाव किया गया। इसके माध्यम से भाजपा ने हिंदू मतदाताओं के साथ-साथ संविधान को लेकर विपक्ष के द्वारा की जा रही आलोचनाओं का जवाब भी देने की कोशिश की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह संकल्प पत्र को जारी करने के समय नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी का दिन होने की बात कही और इस बात का विशेष तौर पर उल्लेख किया कि कात्यायनी देवी के दोनों हाथों में कमल होता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि तीसरी बार सत्ता में आते ही संकल्प पत्र के मुद्दों को पूरा करने के लिए काम शुरू कर दिया जाएगा।
76 पेज के संकल्प पत्र में बताई 5 साल की योजना
भाजपा ने अपने 76 पेज के संकल्प पत्र में पांच साल तक प्रधानमंत्री राशन योजना के जारी रहने। 70 साल तक के सभी बुजुर्गों को आयुष्मान योजना का लाभ देने। उज्जवला योजना को आगे जारी रखने। लखपति दीदी-ड्रोन दीदी योजना को आगे बढ़ाने। 10 करोड़ किसानों को आर्थिक सहायता जारी रखने की बात कही गई है। संकल्प पत्र में लोक लुभावन मुद्दों को भी शामिल करने का प्रयास किया गया है।
संवेदनशील मुद्दे भी संकल्प पत्र में
पार्टी ने इन सब वादों के साथ संवेदनशील मुद्दों जैसे एक राष्ट्र, एक चुनाव और समान नागरिक संहिता को लाने का वादा भी किया है। भाजपा ने अनुच्छेद 370, तीन तलाक और राम मंदिर के अपने मुद्दे को पूरा करके दिखाया है। इससे ये माना जा सकता है कि यदि वह सत्ता में आती है, तो वह अपना वादा पूरा करने में कोई कमी नहीं रखेगी। भाजपा का यह मुद्दा एक विशेष वर्ग खासकर युवाओं के बीच उसकी लोकप्रियता का कारण बन सकता है।
बड़े वादे, जिन्हें पूरा करना है
- समान नागरिक आचार संहिता का वादा।
- एक राष्ट्र, एक चुनाव का वादा।
- भाजपा ने अगले पांच साल तक राशन योजना जारी रखने का वादा किया है।
- 70 साल के ऊपर के सभी बुजुर्गों के लिए आयुष्मान कार्ड देने की बात है। यानी अब हर वर्ग के 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को पांच लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त करने का वादा है।
- हर घर को मुफ्त बिजली देने और बिजली बेचकर कमाई करने का अवसर प्रदान करने का वादा।
- मुद्रा योजना का लाभ 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने का वादा किया गया है।
- ट्रांसजेंडर को भी मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ।
- तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाएंगे का वादा।
- सर्वाइकल कैंसर से मुक्ति के लिए अभियान।
- कृषि-किसानों को मजबूत करने का वादा।
- प्रधामंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ 10 करोड़ किसानों को जारी रखने का वादा।
- श्री अन्न योजना के माध्यम से सुपर फूड को आगे बढ़ाएंगे। दो करोड़ किसानों को विशेष लाभ होगा। तिलहन-दलहन उत्पादक किसानों को विशेष लाभ होगा।
- ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार बढ़ाने के लिए फूड प्रोसेसिंग हब बढ़ाए जाएंगे। इससे ग्रामीणों को विशेष मदद मिलेगी।
- भगवान बिरसा मुंडा का जन्मदिन 2025 में जनजातीय गौरव दिवस के रूप में पूरे देश में मनाया जाएगा।
- तमिल भाषा को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने का प्रयास होगा।
- हवाई क्षेत्र, रेल, सड़क और पर्यटन का विकास किया जाएगा।
- इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र का विस्तार।
संकल्प पत्र के लिए 15 लाख सुझाव मिले: राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भाजपा की संकल्प पत्र समिति 2024 का अध्यक्ष बनाया गया था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इसकी संयोजक और पीयूष गोयल सह संयोजक थे। पार्टी का कहना है कि संकल्प पत्र के लिए उसे 15 लाख सुझाव मिले हैं। जनता से मिले इन्हीं सुझावों के आधार पर 2024 के संकल्प पत्र को तैयार किया गया है। इसमें ग्यान अर्थात गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी के विकास का खाका पेश किया गया है।
पूर्व में जो वादे किए उन्हें पूरा किया दिया गया: राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री और संकल्प पत्र समिति 2024 के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने दावा किया कि पार्टी ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों के पूर्व जो वादे किए थे, उन्हें पूरा कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र के मुद्दों के लिए पार्टी के चलाए गए रथों, संस्थाओं और व्यक्तियों के द्वारा सुझाव आए। इसके अलावा चार लाख सुझाव नमो एप के माध्यम से आए। कुल मिले 15 लाख सुझावों को 24 ग्रुप में बांटा गया है। इसमें समाज के अलग-अलग वर्गों को विभिन्न मुद्दों के अंतर्गत समाहित करने का प्रयास किया गया है।
हर मुद्दा मोदी की गारंटी से युक्त
गवर्नेंस के मुद्दे 14 सेक्टर में शामिल किए गए हैं। उन्होंने कहा कि हर मुद्दा मोदी की गारंटी से युक्त है, जो सोने की तरह शुद्ध, पवित्र और इसके पूरे होने की गारंटी है। उन्होंने कहा कि यह भारत के 2047 में देश के विकसित राष्ट्र के रूप में विकसित होने की गारंटी पत्र है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा निर्देश और उनकी अगुवाई में इसे तैयार किया गया है।
देश को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना लेकर इस संकल्प पत्र को तैयार किया गया: नड्डा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के संकल्प पत्र 2024 के लोकार्पण के अवसर पर कहा कि देश को एक विकसित राष्ट्र बनाने का सपना लेकर इस संकल्प पत्र को तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों में देश लगातार आत्मनिर्भर हो रहा है। अब तक वह कई क्षेत्रों में विदेशों पर निर्भर करता था, लेकिन कोरोना काल में दो वैक्सीन रिकॉर्ड समय में देकर देश ने अपनी क्षमता साबित कर दिया है। उन्होंने कहा कि 'मोदी की गारंटी' होने का अर्थ है कि पार्टी चुनावों में जनता से जो वादा करती है, उसे अवश्य पूरा किया जाएगा।
सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...
- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूज, गूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2, टेलीग्राम, टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2, टवीटर, टवीटर 1, इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1, कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट