बसपा प्रत्याशी की हार्ट अटैक से मौत, बैतूल लोकसभा का चुनाव स्थगित 

बसपा प्रत्याशी की हार्ट अटैक से मौत, बैतूल लोकसभा का चुनाव स्थगित 

बैतूल। बैतूल लोकसभा से बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी की हार्ट अटैक से मौत हो जाने के कारण 26 अप्रैल को होने वाला बैतूल लोकसभा का मतदान स्थगित कर दिया गया है। कलेक्टर ने इस मामले की जानकारी निर्वाचन आयोग को भेजी थी। निर्वाचन आयोग की सूचना के बाद कलेक्टर ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

बसपा प्रत्याशी का निधन

जानकारी के मुताबिक परिजनों ने उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद गृह ग्राम सोहागपुर से इलाज के लिए निजी अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनका निधन हो गया। निधन का समाचार मिलते ही जिले में शोक छा गया है। भाजपा, कांग्रेस समेत अन्य पार्टी के पदाधिकारियों ने उनके निधन पर शोक जताया है।

बैतूल लोकसभा का मतदान स्थगित

बसपा प्रत्याशी के निधन की जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने निर्वाचन आयोग को भेजी। निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद कलेक्टर ने 26 अप्रैल को बैतूल में होने वाला मतदान स्थगित कर दिया गया है। कलेक्टर द्वारा जारी पत्र के अनुसार मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दल के प्रत्याशी होने के चलते नियमानुसार मतदान स्थगित किया गया है। चुनाव आयोग से मतदान की तारीख मिलने के बाद घोषणा की जाएगी। बता दें कि सोमवार को नामांकन वापसी की अंतिम तारीख के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित हो चुके हैं।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट