सावधान...यातायात नियमों का 5 बार उल्लंघन किया तो जब्त होगी गाड़ी

सावधान...यातायात नियमों का 5 बार उल्लंघन किया तो जब्त होगी गाड़ी

सागर,  बार-बार यातायात नियमों का उल्लंधन करना लोगों की आदत सी बन गई है। लोग नियमों का उल्लंघन करके आराम से घूमते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ यातायात विभाग सख्त कार्रवाई के मूड में है। यदि आपने 5 बार यातायात नियम का उल्लंघन किया और जुर्माना नहीं भरा तो पुलिस आपकी गाडी को जब्त करेगी। विभाग ने ऐसे वाहन चालकों की कुंडली तैयार कर ली है, यही नहीं उनके पते पर नोटिस भेजने की कार्रवाई चल रही है।

सागर में शुरू हुई जब्ती की कार्रवाई

बता दें कि सागर यातायात विभाग ने नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मोटर साइकिलें जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। सागर में ऐसे 1 हजार से अधिक वाहन चालक ऐसे हैं, जिन्होंने कई बार ट्रैफिक नियम को तोड़ा और बगैर जुर्माना भरे घूम रहे हैं। यही नही एक चालक के 23 चालान बन चुके हैं।

नियम तोड़ने वालों के ई-चालान

दरअसल शहर के जगह-जगह लगे स्मार्ट सिटी के कैमरों में यातयात नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के ई-चालान बनाए जाते हैं। शहर के कुल डेढ़ दर्जन स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से रेड लाइट जंप, तीन सवारी और हेलमेट न पहनकर वाहन चलाने वालों के चालान काटे जाते हैं।

सागर में हर साल नियम तोडने वाले 50 हजार से ज्यादा

सागर जिले में ई-चालान की बात करें तो सालभर में लगभग 50 हजार है। पिछले साल से सागर में लागू हुए एनआईसी के ई-चालान सिस्टम के माध्यम से कैमरों की मदद से नियम तोड़ने वालों का चालान बनाया जाता है।

सूचना के बावजूद नहीं भरते चालान

आल इंडिया स्तर पर बनाए गए साफ्टवेयर पर उक्त वाहन चालक का चालान अपलोड हो जाता है। इस साफ्टवेयर में आरटीओ, ट्रैफिक पुलिस ही बल्कि न्यायालय तक जुड़ा हुआ है। चालान की सूचना चालक के वाहन रजिस्ट्रेशन पर दर्ज उसके मोबाइल नंबर पर भी भेजी जाती है, लेकिन वाहन चालक चालान को नजरंदाज कर मजे से घूम रह हैं और चालान की राशि नहीं भरते।

न्यायालय ने दिया वाहन जब्ती का र्निेश

सागर में करीब 50 हजार ई-चालान की राशि वाहन चालकों ने जमा नहीं की है। इसी को देखते हुए न्यायालय और जिला दंडाधिकारी द्वारा यातायात पुलिस को ई-चालान की जुर्माना राशि वसूली और न भरने वाले चालकों के वाहनों को जब्त करने के निर्देश दिया गया है।

लगभग एक हजार वाहन चालकों ने 5 से अधिक बार किया उल्लंघन

यातायात पुलिस द्वारा सबसे पहले पांच या उससे अधिक लंबित चालान वाले वाहन चालकों पर शिकंजा कसाने की योजना बनाई है। करीब एक हजार ऐसे वाहन चालक हैं, जिन्होंने पांच या उससे अधिक बार यातायात नियमों को तोड़ा और जुर्माना नहीं भरा।

इसके लिए यातायात पुलिस द्वारा समस्त पुलिस कर्मियों को उनके बीट के अनुसार ऐसे वाहन चालकों के नाम समन जारी करवाकर उसे हाथों-हाथ तामील कराया जा रहा है। साथ ही वाहनों की जब्ती की कार्रवाई भी की जा रही है।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल  से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट, देखें-  मप्र समाचार, छत्तीसगढ समाचार, उडीसा समाचार, राजस्थान समाचार, पंजाब समाचार, उप्र समाचार, खेल समाचार, धर्म समाचार, कैरियर समाचार, बिजनेस समाचार