भोजपाल महोत्सव मेले के बॉलीवुड नाइट में कलाकारों की प्रस्तुति ने मोहा मन 

भोजपाल महोत्सव मेले के बॉलीवुड नाइट में कलाकारों की प्रस्तुति ने मोहा मन 

भोपाल. राजधानी के भेल दशहरा मैदान पर चल रहे भोजपाल महोत्सव मेला में मंगलवार को स्पोर्ट लाइट डांस एकेडमी और राठौर डांस एकेडमी द्वारा गीतों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर भगवान श्री राम की स्तुति से की गई। इसके बाद कलाकारों ने एक से बढ़कर एक सुमधुर गीतों और भजनों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर मेला अध्यक्ष सुनील यादव, संयोजक विकास विरानी, महामंत्री हरीश कुमार राम, उपाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, मंच का संचालन कर रहे महेंद्र नामदेव और अखिलेश नागर  सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। 

मेला अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि मेले में रोजाना बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं के लिए विभिन्न प्रकार के मनोरंजक और सांस्कृतिक आयोजन किए जा रहे हैं। मेला मंच पर विभिन्न राज्यों के लोकनृत्य कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जा रही है। मेला मंच पर स्थानीय और उभरते कलाकारों को भी मौका दिया जा रहा है, ताकि वे अपनी प्रतिभा को निखर सकें। 

मेले में सुरक्षा के साथ मनोरंजन

मेले में आने वाले शहरवासियों को यहां सुरक्षा के साथ मनोरंजन करने का मौका मिल रहा है। पूरा मेला परिसर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में है। मेले में लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस चौकी, स्वास्थ्य शिविर, दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए व्हीलचेयर के साथ ही बेहतर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। 60 से ज्यादा छोटे बड़े झूले हैं। रफ्तार की दुनिया का देश का सबसे बड़ा झूला रोलर कोस्टर, टॉवर, रेंजर, ऑक्टोपस, ब्रेक डांस और चांद तारा रोमांच भर रहे हैं।

सहारनपुर का फर्नीचर आ रही पसंद

मेला अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि मेला परिसर में विभिन्न तरह की 400 से ज्यादा दुकानें लगाई गई हैं। यहां सहारनपुर के फर्नीचर के साथ अन्य दुकानें लगाई गई हैं। जहां लोग अपनी पसंद के फर्नीचर की खरीदी कर रहे हैं। साथ ही साज-सज्जा का समान अलग-अलग बैरायटी में मिल रहा है। मेल में वूलन सेल, गर्म कपड़े, कश्मीरी साल, साड़ी, बनारसी दुपट्टे, गुजरात का लहंगा सहित विभिन्न प्रदेशों के व्यापारियों द्वारा दुकानें लगाई गइ हैं। जहां लोग परिवार सहित खरीदारी करने पहुंच रहे हैं।

तीन शो दिखा रहा द ग्रेट जैमिनी सर्कस 

मेले में चल रहा द ग्रेट जैमिनी सर्कस देखने बड़ी संख्या में परिवार के साथ शहरवासी पहुंच रहे हैं। तीन शो में चल रहे सर्कस में रशियन और अफ्रीकन कलाकार एक से बढ़कर एक हैरत अंगेज करतब दिखा रहे हैं। मेले में लगाए गए जंगलबुक शो में बच्चे नदी, पहाड़, झरना के साथ मोंगली और उसके दोस्तों को देख कर काफी खुश हो रहे हैं।

मेले में आने वालों का ध्यान रख रहे पदाधिकारी

भोजपाल महोत्सव मेले में आने वाले लोगों की सुरक्षा और देखभाल की पूरी जिम्मेदारी मेला समिति के पदाधिकारी निभा रहे हैं। महामंत्री हरीश कुमार राम, उपाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, सुनील साह, ज़ाहिद खान, दीपक बैरागी, देवेंद्र चौकसे,  शैलेंद्र सिंह जाट, चन्दन वर्मा, विनय सिंह, केश कुमार शाह, आफताब सिद्दिकी, मधु भवनानी, दीपक शर्मा, गोपाल शर्मा, सुनील वैष्णव, वाहिद खान, गौरव जैन, सुभाष दरवई के साथ समिति के अन्य सदस्य कंधे से कंधा मिलाकर मेले को ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल  से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट, देखें-  मप्र समाचार, छत्तीसगढ समाचार, उडीसा समाचार, राजस्थान समाचार, पंजाब समाचार, उप्र समाचार, खेल समाचार, धर्म समाचार, कैरियर समाचार, बिजनेस समाचार