मुंबई को 6 / 4 से मात देकर चंद्रपुर ने किया माहिष्मती कप पर कब्ज़ा

माहिष्मती कप पर चंद्रपुर ने किया कब्ज़ा
फाइनल में मुंबई को दी शिकस्त
भव्य समापन समारोह में आतिशबाजियों के साथ सम्पन हुआ ऑल इंडिया माहिष्मती कप फुटबॉल टूर्नामेंट
SYED JAVED ALI
मण्डला - माहिष्मती ग्रामीण खेल विकास समिति मंडला के तत्वावधान में स्थानीय महात्मा गांधी स्टेडियम में खेली जा रही ऑल इंडिया माहिष्मती कप फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब चंद्रपुर फुटबॉल क्लब महाराष्ट्र ने अपने नाम कर लिया। पेनल्टी शूट आउट में कोराबा फुटबॉल क्लब मुंबई को शिकस्त देकर चंद्रपुर फुटबॉल क्लब ने इस माहिष्मती कैप 2021 पर कब्जा कर लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद श्रीमती सम्पतिया उइके और जिला पंचायत उपाध्यक्ष शैलेश मिश्रा ने भव्य समापन समारोह में आतिशबाजी के बीच विजेता टीम चंद्रपुर को चमचमाती ट्रॉफी प्रदान की।
इससे पहले दर्शकों से भरे महात्मा गांधी स्टेडियम ऑल इंडिया माहिष्मती कप फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल के पहले अतिथियों ने चंद्रपुर फुटबॉल क्लब महाराष्ट्र और कोराबा फुटबॉल क्लब मुंबई के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। परिचय उपरांत राष्ट्रगान हुआ। फिर शुरू हुआ कोराबा फुटबॉल क्लब मुंबई और चंद्रपुर फुटबॉल क्लब महाराष्ट्र के बीच फाइनल मुकाबला। इस हाईवोल्टेज मुकाबले में दोनों ही टीमों ने शानदार फुटबॉल का प्रदर्शन किया। मुंबई की तरफ से सात नंबर की जर्सी पहले खिलाड़ी सोनू सिमरम ने खेल के 7वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को 1 / 0 की बढ़त दिला दी। बराबरी की कोशिश कर रही चंद्रपुर की टीम ने लगातार मुंबई के गोल पर धावा बोला और चंद्रपुर से खेल रहे चार नंबर की जर्सी पहने विदेशी खिलाड़ी लुकमान इब्राहिम ने खेल के 40वें मिनट में शानदार फुटवर्क दिखाते हुए गेंद को गोल में डाल दिया। इस तरह से दोनों ही टीमें 1 / 1 गोल की बराबरी पर आ गई। इसके बाद दूसरे हाफ में दोनों ही टीमों ने एक दूसरे पर कई हमले किए लेकिन गोल करने में कामयाब नहीं हो सकी। खासकर चंद्रपुर की टीम ने लगातार हमले किए लेकिन वह मौकों को गोल में तब्दील नहीं कर सके। निर्धारित समय तक दोनों ही टीम एक / एक गोल से बराबर थी। महिष्मति कप की विजेता टीम हासिल करने के लिए पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया। इसमें शुरू के तीन पेनल्टी किक को दोनों टीमों ने गोल में तब्दील किया। चंद्रपुर की तरफ से चौथा पेनाल्टी भी गोल में तब्दील किया गया लेकिन मुंबई की तरफ से चौथा पेनाल्टी गोल में तब्दील नहीं हो सका। इसके बाद चंद्रपुर की तरफ से पांचवें खिलाड़ी के पेनाल्टी को गोल में तब्दील करते ही चंद्रपुर ने मुंबई को शिकस्त देकर ऑल इंडिया माहिष्मती कप फुटबॉल प्रतियोगिता पर कब्जा कर लिया। चंद्रपुर ने 6 / 4 से जीत दर्ज की। मुंबई की तरफ से सोनू सिमरन, अमन कुमार और सनी पटेल ने गोल किया जबकि चंद्रपुर की तरफ से अभिषेक, अथर्व, सोनू, मुबारक और मोहित ने गोल किया। उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता में चंद्रपुर ने लगातार चौथी बार पेनल्टी शूटआउट के जरिये जीत हासिल की।
इन्होने जीता अवार्ड -
ऑल इंडिया माहिष्मती कप फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल का मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड चंद्रपुर के लुकमान इब्राहिम को दिया गया। बेस्ट डिफेंडर का अवार्ड मुंबई के विकास कुमार, बेस्ट गोलकीपर का अवार्ड मुंबई के उमेद को प्रदान किया गया। मुंबई के सनी पटेल को प्लेयर ऑफ़ थे टूर्नामेंट के ख़िताब से नवाजा गया। चांगकॉथ पीटर को पीपल्स चॉइस अवार्ड प्रदान किया गया। हर वक़्त मैदान में खेल और खिलाडियों के लिए पूरे समर्पण भाव से लगे रहने वाली जुझारू व्यक्ति समीर बाजपाई को ख़ास टूर से सम्मानित किया गया। पूरी प्रतियोगिता के दौरान रेफरी की भूमिका का निर्वाहन करने वाले जानी बर्नाड, अमन श्रीवास्तव, ऑस्कर मिलर और शुभम पांडे को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
ओपन जिम स्थापित करवाने करूंगी प्रयास - सम्पतिया उइके
समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद श्रीमती सम्पतिया उइके ने शानदार सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने विजेता टीम को बधाई देने के साथ - साथ उपविजेता टीम को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि हार में ही जीत छुपी होती है इसलिए मुंबई के खिलाडी निराश न हो बल्कि अगली बार इस प्रतियोगिता में और बेहतर तैयारी के साथ आने की बात कही। उन्होंने बताया कि अपने जिला पंचायत अध्यक्ष रहते 25 लाख की राशि बीआरजीएफ से उन्होंने इस स्टेडियम के लिए प्रदान की थी। राज्य सभा सांसद के तौर पर भी उन्होंने 10 लाख रुपये की राशि प्रदान की है। जब भी जरूरत होगी वो खिलाड़ियों के हित में हमेशा सहयोग के लिए तत्पर रहेगी। खिलाड़ियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए उन्होंने स्टेडियम में ओपन जिम लगवाने के लिए प्रशसन से बात कर स्थापित कराने का भरोसा दिलाया।
खेल, खिलाड़ी और खेल मैदान के हर वक़्त रहूंगा तैयार - शैलेश मिश्रा
जिला पंचायत उपाध्यक्ष शैलेश मिश्रा ने आयोजकों को इस यादगार आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में करीब 1 दर्जन विदेशी खिलाडियों की शिरकत और देश के विभिन्न क्षेत्रों से आई महानगरों की टीम ही यह बताती है कि किस बड़े स्तर पर इस प्रतोयोगिता का आयोजन किया गया है। उन्होंने विजेता - उपविजेता टीम को बधाई व शुभकामनाएं प्रदान करते हुए भरोसा दिलाया कि वे खेल, खिलाड़ी और खेल मैदान के सहयोग के लिए हर वक़्त तैयार रहेंगे।
ये रहे उपस्थित -
इस दौरान राज्य सभा सांसद श्रीमती सम्पतिया उइके, जिला पंचायत उपाध्यक्ष शैलेश मिश्रा, पूर्व नपा अध्यक्ष सुनील दुबे, रामकृष्ण सेवाश्रम के स्वामी शारदात्मानन्द, भाजपा नगर अध्यक्ष अनुराग बिट्टू चौरसिया, पार्षद हनी बर्वे, पार्षद बसंत चौधरी, वरिष्ठ खिलाड़ी डॉ. अरविन्द अग्निहोत्री, पेंटर यासीन, सैयद कमर अली, ब्रजेन्द्र सराफ, राजेश पाठक, अनिल सोनी, रवि ठाकुर, पवन सचान, राजेश पटेल, अशोक तोमर, डॉ. विवेक जायसवाल, गुलबहार खान, मतीन खान, रुपेश इसरानी सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे।
इनका रहा योगदान -
आयोजन समिति के कोविद सिंह ठाकुर, वेद प्रकाश गोल्डी कुलस्ते, विनय वरदानी, योगेश काकवानी, दीपांशु मिश्रा, वेद प्रकाश कुलस्ते, मुसवी हसन, आरिफ खान,प्रकाश नंदा, यश यादव, जुनैद खान, हरिओम कांड्रा के साथ - साथ सेव स्टेडियम ग्रुप एवं नर्मदा स्पोर्ट्स क्लब के खिलाडियों ने उल्लेखनीय भूमिका का निर्वहन किया।