बड़ी राहत: अब बुक करें दूसरे वितरक से गैस सिलेंडर
1. अब बुक करें दूसरे वितरक से गैस सिलेंडर
भोपाल। घरेलू गैस सिलेंडर की परेशानियों के चलते यदि आप गैस वितरक बदलना चाहते हैं तो अब आप इसका लाभ उठा सकते हैं। तेल विपणन कंपनियों ने घरेलू गैस उपभोक्ताओं को गैस वितरक बदलने की सुविधा दी है।
खेती को कैसे बनाएं लाभकारी और भी बहुत कुछ, पढने के लिए...
2. अभी इन शहरों में मिलेगी सुविधा
यह सुविधा 20 अगस्त से राजधानी भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में शुरू कर दी गई है। शुरुआती चरण में ये सुविधा सिर्फ आईओसीएल की इंडेन गैस के ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराई गई है।
खेती को कैसे बनाएं लाभकारी और भी बहुत कुछ, पढने के लिए...
3. एप के जरिए करना होगा बुकिंग
दरअसल, ग्राहकों को इस सुविधा के लिए आईओसीएल के IndinOil One एप को डाउनलोड करना होगा। लोकेशन ट्रैक होते ही आपके इससे संबंधित एरिया में सेवाएं दे रहीं गैस एजेंसियों के विकल्प दिखेंगे। एक प्रिफर्ड गैस एजेंसी का चुनाव करके बुकिंग ले सकेंगे।
खेती को कैसे बनाएं लाभकारी और भी बहुत कुछ, पढने के लिए...
4. अब ग्राहकों के पास होगा विकल्प
आइल कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक, रसोई गैस ग्राहकों की ओर से शिकायतें आती हैं कि वितरक समय पर सिलेंडर नहीं पहुंचाता, अब इन ग्राहकों के पास विकल्प होगा कि वे दूसरी गैस एजेंसी से बुकिंग या फिर सर्विस मेंटेनेंस से जुड़ी दूसरी सेवाएं ले सकें। राजधानी में अभी बुकिंग लेने वाले 1 लाख लोगों को ही यह सुविधा मिल सकेगी।
खेती को कैसे बनाएं लाभकारी और भी बहुत कुछ, पढने के लिए...