भारत जोडो यात्रा पर निकले राहुल गांधी की पार्टी में बडी टूट
नई दिल्ली। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (india couple travel) के बीच कांग्रेस के लिए गोवा से बुरी खबर आई है। गोवा में 11 विधायकों वाली कांग्रेस को भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा झटका दिया है और उसके 8 विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल करा लिया है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की मौजूदगी में कांग्रेस के 8 विधायकों ने भाजपा ज्वाइन किया। इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व विधायक माइकल लोबो ने कहा कि हम पीएम मोदी और सीएम प्रमोद सावंत के हाथ मजबूत करने के लिए बीजेपी में शामिल हुए हैं। उन्होंने ‘कांग्रेस छोड़ो, बीजेपी को जोड़ो’ स्लोगन का भी जिक्र किया।
इसे भी देखें
शरबती गेहूं को मिलेगा जीआई टैग! बढ़ेगी किसानों की आय
जुलाई की शुरुआत में भी विधायकों के बागी होने की चर्चा थी
इससे पहले प्रदेशाध्यक्ष सदानंद तनावड़े (congress State President Sadanand Tanavade) ने दावा किया था कि कांग्रेस के विधायक बीजेपी में शामिल हो रहे हैं।वैसे जुलाई की शुरुआत में भी माइकल लोबो सहित 5 विधायकों के बागी होने की चर्चा थी। बता दें कि एक तरफ तो कांग्रेस की इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा चल रही है, दूसरी तरफ गोवा में बड़ी टूट की खबर सामने आ गई। कांग्रेस पार्टी की यह यात्रा तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और 150 दिन में 3,570 किलोमीटर का सफर तय कर जम्मू कश्मीर में इसका समापन होगा।
इसे भी देखें
चिरौंजी प्रोसेसिंग के जरिए सशक्त बनतीं तामियां की आदिवासी महिलाएं
गोवा विधानसभा (Goa Legislative Assembly) कुल संख्या 40
बीजेपी 20
एमजीपी 2
निर्दलीय 3
कुल 25
इसे भी देखें
भोपाल में खुलेगा देश का पहला ड्रोन स्कूल, एमओयू साइन
अब कांग्रेस के आठ सदस्यों के साथ बीजेपी गठबंधन 33 पर
कांग्रेस 3 + जीएफपी 1= 4
आप 2
RGP 1
इसे भी देखें
बाजरा का वैश्विक केंद्र बनने की ओर अग्रसर भारत
लोबो को दलबदल विरोधी कानून (anti-defection law) के तहत अयोग्य घोषित करने के लिए कहा था
गौरतलब है कि जुलाई में ऐसी खबरें थीं कि शीर्ष नेता दिगंबर कामत और माइकल लोबो सहित कम से कम छह कांग्रेस विधायक भाजपा में शामिल होंगे। कांग्रेस ने तब स्पीकर से कामत और लोबो को दलबदल विरोधी कानून के तहत अयोग्य घोषित करने के लिए कहा था।
इसे भी देखें
जो भी अल्पसंख्यक अपने धर्म से ऊब गए हैं वे आ सकते हैं गरबा करने: मंत्री उषा ठाकुर
कांग्रेस ने विपक्ष के नेता के पद से माइकल लोबो (Michael Lobo) को हटा दिया था
उस समय कांग्रेस अपने कम से कम सात विधायकों को अपने पास रखने में कामयाब रही, जबकि अन्य ने भी कोई ऐसा कदम नहीं उठाया। पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक में शामिल नहीं होने वाले चार लोगों में - लोबो और कामत के अलावा - केदार नाइक और लोबो की पत्नी दलीला लोबो शामिल थे। कांग्रेस ने विपक्ष के नेता के पद से माइकल लोबो को हटा दिया था। उन्होंने इस साल की शुरुआत में चुनाव से ठीक पहले भाजपा से कांग्रेस में आए थे।
इसे भी देखें
मथुरा में नया विवाद: मीना मस्जिद को अखिल भारत हिंदू महासभा ने बताया अवैध अतिक्रमण
फरवरी में चुनाव हुए थे
गोवा में 40 विधानसभा सीटों के लिए फरवरी में चुनाव हुए थे। एनडीए के 25 विधायक हैं और वहीं कांग्रेस के 11 एमएलए थे, अब 8 बीजेपी में शामिल हो गए तो तीन बचे हैं।
इसे भी देखें
लहसुन पर विधानसभा में हंगामा कंधे पर बोरी लेकर पहुंचे कांग्रेस विधायक
2019 में भी कांग्रेस के 10 विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे
दरअसल, साल 2019 में इसी तरह कांग्रेस के 10 विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे। गौरतलब है कि इससे पहले जुलाई महीने में ऐसी खबर आई थी कि कांग्रेस के 6 विधायक, जिनमें माइकल लोबो भी शामिल थे, भाजपा में शामिल होने वाले हैं। मगर उस वक्त कांग्रेस ने किसी तरह इस उलटफेर को रोक दिया था।