19 पदकवीरों को सीएम योगी ने किया सम्मानित

19 पदकवीरों को सीएम योगी ने किया सम्मानित

मेरठ, उत्तर प्रदेश के मेरठ पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने टोक्यो पैरा ओलंपिक खेलों में प्रतिभाग करने और मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस दौरान सीएम ने उनके लिए तोहफों की झड़ी खोल दी। योगी ने ऐलान किया कि मेरठ में बन रही यूनिवर्सिटी का नाम हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के नाम पर रखा जाएगा।

सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन 

टोक्यो पैरालिंपिक गेम्स में भारत के लिए पदक जीतने वाले 19 पदकवीरों को सीएम योगी आदित्यनात ने सम्मानित किया। कार्यक्रम का आयोजन मेरठ में सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया।

नोएडा डीएम सुहास एलवाई की तारीफ की

योगी आदित्यनाथ ने नोएडा डीएम सुहास एलवाई की तारीफ की। उन्होंने कहा कि जो उत्कृष्ट प्रदर्शन उन्होंने टोक्यो पैरा ओलंपिक में दिखाया वही कोरोना काल में उनकी नोएडा की पोस्टिंग के दौरान भी किया। उनके काम से खुश होकर उन्हें पांचवा वेतन आयोग दिया जा रहा है।

2078 दिव्यांग खिलाड़ियों को 75 जिलों से बुलाया 

सम्मान समारोह संग सीएम जनसभा कर वेस्ट यूपी में चुनावी समीकरण साधा। समारोह में सूबे के 75 जिलों से 2078 दिव्यांग खिलाड़ियों को बुलाया गया। योगी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने खेलों को बढ़ावा दिया है।

मेरठ के खेल उत्पादों की दुनिया में मांग 

यूपी सीएम ने कहा कि मेरठ में खेल उत्पादों की अपनी एक गुणवत्ता है और ना केवल देश के अंदर बल्कि दुनिया के अंदर भी उसकी मांग है। शासन स्तर पर उसे जो प्रोत्साहन मिलना चाहिए था उसकी कमी पहले दिखाई देती थी। 2018 के बाद उसमें जो तीव्रता आई है वह अभिनंदनीय है।

खिलाडियों पर तोहफों की झड़ी

योगी ने ऐलान किया कि पैरा ओलंपिक में गोल्ड जीतने वालों को दो करोड़, सिल्वर मेडल जीतने वालों को डेढ़ करोड़, कांस्य जीतने वालों को एक करोड़ रुपये दिया जाएगा। इसके अलावा जो प्रशिक्षक टीम के साथ गए थे, उन्हें दस लाख रुपये पुरस्कार दिए जाएंगे। अन्य खिलाड़ी जो गए थे उन्हें भी 25-25 लाख रुपये प्रतिभाग के लिए देगी।

स्वर्ण पदक विजेता

एथलेटिक्स सुमित अंतिल (पुरुष भाला फेंक), बैडमिंटन प्रमोद भगत (पुरुष एकल), बैडमिंटन कृष्णा नगर (पुरुष एकल), निशानेबाजी मनीष नरवाल (मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल), निशानेबाजी अवनि लेखरा (महिला 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग)

रजत पदक विजेता

एथलेटिक्स योगेया कथुनिया (पुरुष डिस्कस थ्रो), एथलेटिक्स निषाद कुमार (पुरुष हाई जंप), एथलेटिक्स मरियप्पन थंगवेलू (पुरुष हाई जंप),एथलेटिक्स प्रवीन कुमार (पुरुष हाई जंप), एथलेटिक्स देवेंद्र झाझरिया (पुरुष जैवलिन थ्रो), बैडमिंटन सुहास यथिराज (पुरुष एकल), शूटिंग सिंघराज अधाना (मिक्सड 50 मी. पिस्टल), टेबल टेनिस भाविना पटेल महिला सिंगल्स)

कांस्य पदक विजेता

निशानेबाजी हरविंदर सिंह (पुरुष इंडिविजुअल रिकर्व),एथलेटिक्स शरद कुमार (पुरुष हाई जंप),एथलेटिक्स सुंदर सिंह गुर्जर (पुरुष जेवलिन थ्रो), बैडमिंटन मनोज सरकार (पुरुष सिंगल्स), शूटिंग सिंघराज अधाना (पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल), शूटिंग अवनी लखेरा (महिला 50 मी. राइफल 3 पोजिशन)