केंद्र सरकार ने खरीफ की 14 फसलों पर बढ़ाया MSP, किसानों को होगा फायदा
नई दिल्ली, केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार बनने के बाद बुधवार को कैबिनेट की बैठक हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने 14 खरीफ फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को बढ़ाने की मंजूरी दी। सरकार ने कहा कि 2024-25 के लिए खरीफ फसलों के एमएसपी में बढ़ोतरी की है।
रामतिल में 983 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि
न्यूनतम समर्थन मूल्य में सबसे अधिक बढोत्तरी तिलहन और दलहन के लिए की गई है, जिसमें नाइजरसीड यानी रामतिल में 983 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि। दूसरी सबसे ज्यादा वृद्धि तिल में 632 रुपये प्रति क्विंटल की और अरहर दाल 550 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि शामिल है।
फैसले की घोषणा करते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, आज के फैसले से किसानों को एमएसपी के तौर पर करीब 2 लाख करोड़ रुपये मिलेंगे। यह पिछले सीजन की अपेक्षा 35,000 करोड़ रुपये ज्यादा है।
धान में 117 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि
सरकार के मुताबिक धान का एमएसपी 2300 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 117 रुपये अधिक है। वहीं तूअर दाल का एमएसपी 7550 रुपये प्रति क्विंटल होगा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 550 अधिक है। उरड़ दाल का एमएसपी 7400 रुपये प्रति क्विंटल होगा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 450 रुपये अधिक है। मूंग का एमएसपी 8682 रुपये प्रति क्विंटल होगा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 124 रुपये अधिक है। मूंगफूली का एमएसपी 6783 रुपये प्रति क्विंटल होगा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 406 रुपये अधिक है।
कपास में 501 की वृद्धि
कपास का एमएसपी अब 7121 रुपये प्रति क्विंटल होगा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 501 रुपये ज्यादा है। वहीं ज्वार का एमएसपी अब 3371 रुपये प्रति क्विंटल होगा, जो पिछले वर्ष की तुलना मे 191 रुपये अधिक है। बाजरा का MSP 2625 रुपये प्रति क्विंटल होगा, जो पिछले वर्ष की तुलना मे 125 रुपये अधिक है। और मक्का का एमएसपी 2225 रुपये प्रति क्विंटल होगा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 135 रुपये अधिक है। इनके अलावा रागी का नया एमएसपी 4290 रुपये प्रति क्विंटल, तिल का एमएसपी 8717 रुपये और सूरजमुखी का एमएसपी अब 7230 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है।