जिनेवा में दिखाई जाएगी छत्तीसगढ़ सरकार की हाट बाजार क्लिनिक योजना पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म
रायपुर, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने छत्तीसगढ़ की हाट बाजार क्लीनिक योजना की सराहना की है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वनांचल और दूरस्थ अंचल के गांवों में लोगों तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने में कारगर छत्तीसगढ़ सरकार की इस योजना पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म तैयार कराई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में यह फिल्म रिलीज की। यह फिल्म विश्व स्वास्थ्य संगठन के जिनेवा स्थित मुख्यालय में दिखाई जाएगी।
इसे भी देखें
मत्स्य पालन के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को मिले दो राष्ट्रीय पुरस्कार
WHO ने इस डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म का निर्माण कराया
इस मौके पर उपस्थित डब्ल्यूएचओ की प्रतिनिधि डॉ. हिल्डे डी. ग्रीव ने कहा कि मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना का लाभ प्रदेश के अंतिम व्यक्ति को मिल रहा है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए WHO ने इस डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म का निर्माण कराया है, जिससे इस योजना का प्रचार प्रसार अन्य राज्य ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हो सकेगा।
- कृषि पंचायत और ग्रामीण विकास से संबंधित समाचारों के लिए देखें
jagatgaon.com
अब तक 62 लाख 47 हजार से अधिक लोगों को मिली सुविधा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस अवसर पर कहा कि हाट बाजार क्लिनिक योजना के माध्यम से अब तक 62 लाख 47 हजार से अधिक लोगों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई है। साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन को छत्तीसगढ़ शासन की इस योजना पर डॉक्यूमेंट्री बनाने के लिए धन्यवाद दिया।