मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने श्वेत क्रांति के जनक डॉ. कुरियन की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की

भोपाल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने देश में 'श्वेत क्रांति' के जनक एवं पद्म विभूषण से सम्मानित डॉ. वर्गीज कुरियन की पुण्यतिथि पर नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि डॉ. कुरियन ने दुग्ध क्षेत्र में क्रांति कर सहकारिता आंदोलन को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। उन्होंने विशेष रूप से किसानों और महिलाओं के लिए आत्मनिर्भरता एवं सशक्तिकरण के जो मार्ग बनाए, वे सच्चे अर्थों में राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के अद्वितीय उदाहरण हैं।