बीजेपी के टाउन हॉल में आए बच्चे, विधायक के ख़िलाफ FIR दर्ज
भोपाल
आचार संहिता उल्लंघन करने पर भोपाल से बीजेपी विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह के खिलाफ FIR दर्ज की गयी है. भोपाल में बीजेपी के टाउनहॉल कार्यक्रम में 15 साल से कम उम्र के बच्चों को शामिल किया गया था. चुनाव आयोग ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना और FIR के निर्देश दिए. सुरेन्द्र सिंह मध्य विधान सभा क्षेत्र से विधायक हैं.
* भोपाल में विधानसभा चुनाव से पहले आबकारी विभाग ने 8 लाख की अवैध शराब नष्ट की. विभाग ने अलग-अलग समय में 3625 प्रकरणों में 7 हज़ार से ज्यादा शराब बोतलें ज़ब्त की थीं.
* चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए समय तय कर दिया है. प्रदेश में सुबह 8:00 से शाम 5:00 बजे तक मतदान होगा. तीन विधानसभा क्षेत्रों-ब्ययर, लांजी और परसवाड़ा में सुबह 7:00 से दोपहर 3:00 बजे तक मतदान होगा.
* सिंगरौली में मतदान जागरुकता के लिए स्कूली बच्चों को शपथ दिलायी गयी. इन बच्चों को शपथ दिलायी गयी कि वो अपने परिवार के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें. NTPC ग्राउंड पर एक हजार बच्चों ने मानव श्रृंखला बनायी.
*सीहोर कलेक्टर तरुण पिथौडे के खिलाफ प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की गयी है. सपा से कांग्रेस में आए अर्जुन आर्य ने कलेक्टर पिथौडे को हटाने की मांग की. उन्होंने आरोप लगाया कि बुधनी विधानसभा में आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत पर ध्यान नहीं दिया गया.
* मुरैना में स्वास्थ्य मंत्री रुस्तम सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें वो ब्राह्मण समाज के खिलाफ बोल रहे हैं. बाद में रुस्तम सिंह का खंडन आ गया.उन्होंने कहा,- वीडियो को गलत तरीके से पेश किया गया. मैंने कभी जाति आधारित राजनीति नहीं की