जिला कलक्टर के निर्देश पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सफाई अभियान
उपखंड कार्यालयों से लेकर पंचायत कार्यालय तक चला स्वच्छता अभियान
रविवार को जिला कलक्ट्रेट में प्रातः 9 से 11 बजे तक होगी विशेष साफ-सफाई
जयपुर। शनिवार को जयपुर एवं जयपुर ग्रामीण जिले के राजकीय कार्यालयों में नजारा कुछ अलग था। अवकाश के दिन अधिकारी एवं कर्मचारी हाथ में झाडूं एवं कपड़ा लिए अपने कार्यालय एवं कार्यालय परिसर की सफाई करते नजर आए।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर स्वछता ही सेवा अभियान के तहत शनिवार को जिले के सभी उपखंड अधिकारी कार्यालय से लेकर पंचायत कार्यालय तक साफ-सफाई की गई। कर्मचारियों के साथ अधिकारियों ने भी हाथ में झाड़ू और कपड़ा थाम कर कार्यालय की सफाई की। सभी उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी सहित सभी विभागों के कार्यालयों में साफ-सफाई की गई।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वछता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस सकारात्मक पहल से जिले के राजकीय कार्यालयों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में मदद मिलेगी, कार्मिकों की कार्यक्षमता में अभिवृद्धि होगी एवं आगंतुकों को भी सुविधाजनक वातावरण मिलेगा। साथ ही आमजन में भी स्वच्छता को लेकर प्रेरणा मिलेगी।
जिला कलक्टर के निर्देश पर रविवार, 29 सितंबर 2024 को जिला कलक्ट्रेट स्थित विभिन्न कार्यालयों एवं शाखाओं में भी साफ-सफाई की जाएगी। अधिकारी एवं कर्मचारी प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक अपने कार्यालय में सफाई करेंगे। इस दौरान साफ-सफाई के साथ-साथ क्षतिग्रस्त फर्निचर एवं अनावश्यक सामग्री का निस्तारण भी किया जाएगा। मच्छर पनपने से रोकने के लिए व्यापक प्रबंध करने के निर्देश दिये गए हैं।