आरएएमपी कार्यक्रम के सुगम क्रियान्वयन के लिए समिति गठित

आरएएमपी कार्यक्रम के सुगम क्रियान्वयन के लिए समिति गठित

भोपाल, रेजिंग एण्ड एक्सीलरेटिंग एमएसएमई परफारमेंस (आरएएमपी) कार्यक्रम के सुगम क्रियान्वयन और सामान्य पर्यवेक्षण के लिए प्रमुख सचिव सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है।

समिति केन्द्र सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के साथ आरएएमपी कार्यक्रम क्रियान्वयन में समन्वय करेंगी। साथ ही स्ट्रेटजिक इंवेस्टमेंट प्लान का पर्यवेक्षण, केन्द्र सरकार की आरएएमपी कार्यक्रम समिति के विचारार्थ प्रस्तुत किये जाने वाले स्ट्रेटजिक इंवेस्टमेंट प्लान का अनुमोदन, समय-समय पर आरएएमपी कार्यक्रम के कार्य निस्पादन की समीक्षा, स्ट्रेटजिक इंवेस्टमेंट प्लान तैयार करना एवं उसका क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए अंतर्विभागीय समन्वय, राज्य कार्यक्रम क्रियान्वयन इकाई के कार्यकलापों का पर्यवेक्षण और स्ट्रेटजिक इंवेस्टमेंट प्लान क्रियान्वयन के लिए योजना, बजट, वार्षिक उपार्जन योजना और निधि वितरण का अनुमोदन करेगी।

समिति में प्रमुख सचिव वित्त या उनके द्वारा नामांकित प्रतिनिधि, प्रमुख सचिव, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन या उनके द्वारा नामांकित प्रतिनिधि, प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास या उनके द्वारा नामांकित प्रतिनिधि, प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिक या उनके द्वारा नामांकित प्रतिनिधि, प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार या उनके द्वारा नामांकित प्रतिनिधि, आयुक्त एमएसएमई, राज्य समन्वयक राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति सदस्य और प्रबंध संचालक लघु उद्योग निगम सदस्य सचिव होंगे।

इसे भी देखें

वैज्ञानिकों का कमाल, एक ही पौधे में हो रहा टमाटर और बैगन, साथ में आलू भी उगाने की तैयारी

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट