महर्षि स्‍कूल में चलाया गया चेतना अभियान 

महर्षि स्‍कूल में चलाया गया चेतना अभियान 

महर्षि स्‍कूल में चलाया गया चेतना अभियान 

मानव दुर्व्यापार और महिलाओं व बालिकाओं संबंधी अपराध पर किया गया

 मंडला - पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार चेतना अभियान की शुरुआत की गई।नारी शक्ति एक नई पहल संस्था की फाउंडर प्रेसिडेंट सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता एडवोकेट डॉ नूपुर धमीजा ने बताया की चेतना अभियान के तहत बच्चों को गुड टच बैड टच एवं साइबर सिक्योरिटी एवं यातायात संबंधी जानकारी दी गई। पुलिस विभाग एवं नारी शक्ति एक नई पहल संस्था के द्वारा जागरूकता अभियान की मण्डला में शुरुआत की गई जिसमें नारी शक्ति एक नई पहल संस्था मंडला के मेन टीम मेम्बर प्रशांत पटैल और पूजा ज्योतिषी द्वारा बताया गया कि पुलिस विभाग एवं एनजीओ द्वारा प्रदेश के समस्त जिलों में चेतना अभियान में सहभागिता दी जा रही है।

चेतना अभियान के तहत आज महर्षि विद्या मंदिर स्‍कूल मण्‍डला में चेतना अभियान के तहत कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें ऊर्जा महिला सेल प्रभारी खुश्बू बिसेन, कांस्‍टेबल दीपिका सनोडिया, कांस्टेबल राखी सिंह, शाला के प्राचार्य एवं बेलवेदर इंटरनेशनल के सचिव संजय तिवारी ने बच्‍चों को गुड टच, बैड टच एवं महिलाओं को आत्‍मसुरक्षा से संबंधित जानकारी दी।

महिला थाने से खुश्बू बिसेन द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति घटित हो रहे अपराधों की रोकथाम हेतु लोगों को जागरुक कर संवेदनशील बनाने हेतु चेतना अभियान नवरात्रि के नौ दिनों तक चलाया जायेगा, इसकी केन्‍द्र सरकार की प्रशंसा की एवं स्‍कूली छात्र-छात्राओं शिक्षिकाओं को घटित होने वाले अपराधों के प्रति जागरुक होने के लिये आवश्‍यक निर्देश दिये। कार्यक्रम में महर्षि विद्या मंदिर स्‍कूल का समस्‍त स्‍टाफ थाना मंडला का स्‍टाफ नारी शक्ति एक पहल संस्‍था की फाउंडर प्रेसिडेंट सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता एडवोकेट नूपुर धमीजा, मेन टीम मेम्बर प्रशांत पटैल, पूजा ज्योतिषी और दीपक जाट उपस्थित थे।