सहकारिता आंदोलन से बदल रहा है ग्रामीण जीवन: लोकसभा अध्यक्ष

सहकारिता आंदोलन से बदल रहा है ग्रामीण जीवन: लोकसभा अध्यक्ष

कोटा में गोपाल क्रेडिट कार्ड महा ऋण वितरण कार्यक्रम आयोजित 1539 किसानों को 1047.37 लाख रुपये का ऋण वितरण

जयपुर। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को कोटा में आयोजित गोपाल क्रेडिट कार्ड महा ऋण वितरण कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने कहा कि सहकारिता आंदोलन किसानों, मजदूरों, महिलाओं और युवाओं के आर्थिक-सामाजिक जीवन में बड़ा परिवर्तन ला रहा है और आज यह जनकल्याण की मजबूत आधारशिला बन चुका है।

बिरला ने कहा कि सहकारिता आंदोलन केवल आर्थिक ही नहीं, बल्कि सामाजिक परिवर्तन का भी माध्यम है। यह आवश्यक है कि हर गांव की महिला आत्मनिर्भर बने, हर किसान को उसकी उपज का उचित मूल्य मिले और हर बच्चा स्वस्थ और सुरक्षित भविष्य पाए। यही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का संकल्प है और यही नया भारत है, जिसमें हजारों महिलाएं सहकारिता से जुड़कर स्वावलंबी बन रही हैं। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के उपलक्ष्य में सहकारिता सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत इस अवसर पर 1539 किसानों को 1047.37 लाख रुपये का ऋण वितरित किया गया।

सहकारिता आंदोलन की ताकत

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि विश्व के 123 देशों में सहकारिता आंदोलन ने आर्थिक और सामाजिक जीवन को नई दिशा दी है। भारत में भी प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में यह आंदोलन नई ऊँचाइयों पर पहुँचा है। इसी कारण केंद्र सरकार ने सहकारिता मंत्रालय का गठन किया और गृह मंत्री अमित शाह को इसकी जिम्मेदारी दी। उन्होंने कहा कि पहले किसान सूदखोरों के कर्ज के बोझ से दबे रहते थे, लेकिन अब ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण मिल रहा है। यही बदलाव गांव-गांव तक नई उम्मीद पहुँचा रहा है।

महिलाओं की बढ़ती भागीदारी

बिरला ने कहा कि कोटा-बून्दी क्षेत्र में सहकारिता आंदोलन से हजारों महिलाएं आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रही हैं। डेयरी क्षेत्र में 20 हजार से अधिक महिलाएं सक्रिय हैं और प्रतिदिन एक लाख लीटर से अधिक दूध का संग्रहण हो रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में केवल दूध ही नहीं, बल्कि सब्जियों और अन्य उत्पादों को भी सहकारिता मॉडल से जोड़ा जाएगा। मदर डेयरी जैसे संस्थानों से जुड़कर यहां प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित होंगे, जिससे किसानों और महिलाओं को बेहतर मूल्य मिलेगा। उन्होंने कहा कि छोटे प्रयास भी बड़े आर्थिक मॉडल गढ़ सकते हैं, जैसा कि कई स्वयं सहायता समूह करोड़ों रुपये का कारोबार कर दिखा चुके हैं।

गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना से राहत

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य में किसानों, श्रमिकों और पशुपालकों के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना से हजारों पशुपालकों और ग्रामीण महिलाओं को राहत मिली है। इसके तहत एक लाख रुपये तक का ब्याजमुक्त ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे पशुपालन और दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि लक्ष्य यह है कि हर महिला को रोजगार और आत्मनिर्भरता का अवसर मिले।

दिल्ली-मुंबई कॉरिडोर से नई संभावनाएँ

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली-मुंबई कॉरिडोर कोटा-बून्दी क्षेत्र के लिए अपार संभावनाएं लेकर आया है। यहां की सब्जियाँ और कृषि उत्पाद कुछ ही घंटों में बड़े बाजारों तक पहुँचेंगे, जिससे किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने किसानों और महिलाओं से आह्वान किया कि वे सहकारिता आंदोलन से जुड़कर अपने उत्पाद बड़े पैमाने पर बाजार तक पहुँचाएँ और आर्थिक समृद्धि हासिल करें।

किसानों को मिला सम्मान - सहकारिता मंत्री

सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने कहा कि आज़ादी के बाद यदि किसी ने किसानों के हितों की सबसे अधिक चिंता की है तो वह देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं। उन्होंने 6 हजार रुपये प्रतिवर्ष किसान सम्मान निधि के रूप में देकर किसानों को सीधा लाभ पहुँचाया है और उन्हें संबल प्रदान किया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी किसानों के सशक्तिकरण की अपनी प्रतिबद्धता दर्शाते हुए 75 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि देने का कार्य किया है। सरकार की सोच है कि किसान खेती के साथ-साथ पशुधन से भी आय बढ़ाएँ। इसी दिशा में मुख्यमंत्री ने गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना लागू कर किसानों की मजबूती और समृद्धि की ओर बड़ा कदम उठाया है।

उन्होंने कहा कि जब से सहकारिता विभाग को पृथक मंत्रालय के रूप में पहचान मिली है, तब से सहकारिता मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में नवाचारों के साथ सहकारिता और भी मजबूत हुई है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के मार्गदर्शन में कोटा और हाड़ौती क्षेत्र में सहकारिता को और आगे बढ़ाने के लिए सभी प्रयास निरंतर जारी रहेंगे।

विधायक कोटा दक्षिण संदीप शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की संकल्पना को साकार करने के लिए महिला स्वावलम्बन और आर्थिक सशक्तिकरण के साथ हमें आगे बढ़ना है। उन्होंने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से ऐसे प्रकल्प चलाए जा रहे हैं, जिनसे अंतिम छोर के व्यक्ति को सहारा मिला है। 

लाडपुरा विधायक कल्पना देवी ने कहा कि गोपाल योजना से मिलने वाला लाभ परिवार और देश दोनों में बदलाव लाएगा और प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में योगदान देगा।

 केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक बलविंदर सिंह गिल ने जिले में सहकारिता की उपलब्धियों और भावी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 2 लाख नए पेक्स बनाने का कार्य शत-प्रतिशत पूरा कर लिया गया है। समारोह में सांगोद विधानसभा क्षेत्र के 554 किसानों को 418.96 लाख, लाडपुरा के 317 किसानों को 268.55 लाख, पीपल्दा के 447 किसानों को 214.11 लाख, रामगंजमंडी के 206 किसानों को 130.75 लाख और कोटा उत्तर के 15 किसानों को 15 लाख रुपये के ऋण चेक वितरित किए गए।

इसके साथ ही बहुउद्देशीय ग्राम सेवा सहकारी समितियों को माइक्रो एटीएम, नव गठित एम-पेक्स को पंजीयन प्रमाण पत्र, राज सहकार दुर्घटना बीमा योजनान्तर्गत लाभार्थियों को दावा चेक, सहकार शिक्षा एवं प्रशिक्षण कोष निधि हेतु अंशदान राशि, सहकार महिलाओं को किचन गार्डनिंग किट प्रदान की गई। समारोह में बैंक की बपावर शाखा के नव निर्मित भवन और सहकारी सुपर मार्ट का वर्चुअल लोकार्पण भी किया गया।

कार्यक्रम में इफको के राज्य विपणन प्रबंधक सुधीर मान एवं अन्य अधिकारी, जन प्रतिनिधि, गणमान्यजन एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल  से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट, देखें-  मप्र समाचार, छत्तीसगढ समाचार, उडीसा समाचार, राजस्थान समाचार, पंजाब समाचार, उप्र समाचार, खेल समाचार, धर्म समाचार, कैरियर समाचार, बिजनेस समाचार