शराब नीति केस में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संजय सिंह की कस्टडी 10 नवंबर तक बढ़ी

शराब नीति केस में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संजय सिंह की कस्टडी 10 नवंबर तक बढ़ी

नई दिल्ली, दिल्ली शराब नीति केस में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार AAP नेता संजय सिंह की शुक्रवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी हुई। पेशी के लिए अदालत परिसर में जाते वक्त उन्होंने कहा- मैं सत्ता के खिलाफ लड़ता रहूंगा। कोर्ट ने संजय की न्यायिक हिरासत 10 नवंबर तक बढ़ा दी। पेशी के बाद कोर्ट से बाहर निकलते वक्त संजय सिंह ने कहा- अगर मोदी जी की जांच हो जाए तो उन्हें जिंदगी भर जेल में रहना पड़ेगा। मोदी जी एक भ्रष्ट नेता है, वे अडाणी के साथ मिलकर भ्रष्टाचार करते हैं।
ईडी ने संजय सिंह को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है। मामले में पिछली सुनवाई 13 अक्टूबर को हुई थी, तब कोर्ट ने आप नेता को 27 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा था।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट