मध्यप्रदेश के पेंशनरों को अक्टूबर 2024 से महँगाई भत्ते में 4 प्रतिशत वृद्धि का निर्णय
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दी बधाई
भोपाल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश के सभी पेंशनरों/परिवार पेंशनरों को दीपावली पर्व और मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस की मंगलकामनाएं और बधाई दी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने इस अवसर पर छठवें वेतनमान के पेंशनरों को 9 प्रतिशत एवं सातवें वेतनमान के पेंशनरों को 4 प्रतिशत महँगाई भत्ता बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में वित्त विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिये गये हैं।