आदिवासी नेता ने चुना प्रचार का अनूठा तरीका, 1 किलो गेहूं और 10 रुपए का ले रहे सहयोग
हरदा
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सभी दलों के नेता मतदाताओं को अपने-अपने तरीके से रिझाने में लगे हुए हैं. इस मामले में हरदा जिले की आदिवासी विधानसभा सीट टिमरनी से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी नंदकिशोर बैठे का अंदाज कुछ अलग ही है. नंदकिशोर बैठे प्रचार के दौरान गांव में रहने वाले आदिवासी परिवारों से 1 किलो गेहूं और 10 रुपए चंदा ले रहे हैं. मतदाताओं से सीधे जुड़ने का उनका यह अंदाज ग्रामीणों को भी काफी पसंद आ रहा है.
हरदा जिले में आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित टिमरनी विधानसभा सीट से मंत्री विजय शाह जैसे कद्दावर नेता के छोटे भाई संजय शाह बीजेपी से और सगे भतीजे अभिजीत शाह कांग्रेस से चुनाव मैदान में आमने सामने है. वहीं दूसरी ओर इन दिग्गजों के बीच गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी दकिशोर बैठे चर्चा का विषय बने हुए हैं.
अपने अनोखे चुनाव प्रचार के दौरान गोंगपा प्रत्याशी नंदकिशोर बैठे आदिवासी गांवों में जाकर आदिवासी भाषा में अपनी बात कर रहे हैं. इसके साथ ही नंदकिशोर बैठे गांव में रहने वाले आदिवासी परिवारों से एक किलो गेहूं और 10 रुपए भी मांग रहे हैं. नंदकिशोर बैठे का कहना है की उन्होंने गेहूं को इसलिए चुना क्योकि यह मेहनत का प्रतिक है. चुनाव में उनका मुख्य एजेंडा जल, जंगल और जमीन है.
आदिवासी गांव में प्रचार के दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिए नंदकिशोर उनके साथ आदिवासी नृत्य भी करते हैं. आमाखाल में रहने वाले आदिवासी मतदाताओं ने बताया की नंदकिशोर बैठे जहां भी जाते हैं लोग उन्हें गेहूं और चावल देते है, जो सहयोग की भावना को दिखाती है.