ग्राम बिछुआ से ग्राम मलारा तक मुख्यमंत्री सड़क बनवाने की मांग

ग्राम बिछुआ से ग्राम मलारा तक मुख्यमंत्री सड़क बनवाने की मांग

ग्राम बिछुआ से ग्राम मलारा तक मुख्यमंत्री सड़क बनवाने की मांग 

कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष ग्रामीण बेनीश्याम राय ने ग्रामीणों के साथ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

मण्डला - कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष बेनीश्याम राय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि ग्रामवासी ग्राम बिछुआ ग्राम पंचायत मलारी चक तह. व जिला मण्डला के निवासी ग्राम आदिवासी बाहुल्य ग्राम है जहां अल्पशिक्षित, गरीब एवं विशेष बैगा जाति के लोग निवास करते है। ग्राम से मलारा डामर सड़क तक कि दूरी लगभग 1.5 किमी. है। जो 20 वर्ष पू.शासन द्वारा डब्लू.बी.एम. रोड बनाई गयी थी। इसके पश्चात् आज तक इस मार्ग में शासन द्वारा किसी प्रकार का निर्माण नहीं किय गया है। जिससे रोड की हालत अति दयनीय है, बड़े-बड़े गढ्ढे, कीचड़, गहरी नाली, और बरसात के प्रभाव से लोगों का आवागमन बहुत ही कष्टप्रद हो गया है। इसी मार्ग पर पुलिया निर्मित नाला भी है जो जर-जर हो गया है। इसी मार्ग पर पुलिया के किनारे कि मिट्टी कटाव से बह गयी है। जिससे पुल का आधार कमजोर दिखाई पड़ रहा है और जन हानि भी हो सकती है। यह कि उक्त मार्ग का उपयोग हम ग्रामजनों की दिनचर्या में है। बच्चों का माध्यमिक शाला व हाई स्कूल मलारा जाना हो तो इसी मार्ग से पंचायत कार्यालय हो, हार्ट बाजार नादियां की हो या फिर उचित मूल्य राशन दुकान इसी मार्ग से आना जाना पड़ता है। पिछले वर्षों में शाला के बच्चों ने जिला कलेक्टर को लिखित रूप में समस्या से अवगत कराये थे। परन्तु अभी तक कोई समाधान नहीं निकला, परिणाम यह की बहुत से बच्चे शाला त्यागी हो चुके है, जिससे हमारे ग्राम का भविष्य अन्धकार में होता जा रहा हैं यह कि उक्त समस्या को लेकर हम ग्राम जन कई बार अपने सांसद, विधायकों से आवेदन, निवेदन किये सभी ने अस्वासन भी दिए, परन्तु आज तक कोई सकारात्मक परिणाम नहीं आयें है यह हमारे लिए चिंता का विषय है । ग्रामीणों की समस्या को गम्भीरता से लेने के लिए तथा उसके निवारण के लिए जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन देते समय कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष बेनीश्याम राय, नागेन्द पड़वार, राजेश मरावी, प्रहलाद मरावी, सरमन राय, महेन्द्र राय, घनश्याम, ईश्वर दास, सूरज दास पड़वार, दुर्गेश, चिम्मूलाल मरावी, सखुन, अंगद मरकाम, सुरेन्द्र चैधरी, दीपेन्द्र मरावी, ओमप्रकाश मरावी, वीरसिंह मार्कों, सुरेन्द्र, गणेश, राम मरावी, ररूखू लाल, गदल, रामचरण, मुकेश मरावी, सवीत मरावी, किशोर कुमार यादव, मंगलू यादव, शेरसिंह मरावी, जोगेन्द्र मार्को, विजय उलारी, पुलिया, मनीराम भांवरे, सुदुन मरकाम, शोभाराम, रेशमा, सोमलाल मरावी, चरनसिंह, शिवकुमार, रघुवीर मरावी, अन्तराम मरावी, थानसिंह, सुरेन्द्र, ऊदल लाला, गबिंदू, माहू लाल धुर्वे, मिथलेख, पंकज, समीर, सुखराम, अरविंद, मनोज राय, अनिल राय, अंकुश राय, आकाश मार्को, नीरज मार्को, फागू लाल बैगा, वीरबल, सुन्दर, सेमूलाल, दुर्गेश मरावी, संयोगिा मार्को, नेम लाल मार्को, नीरा, माहू लाल धुर्वे, परमानंद, हिमंाशु, कन्हैया पन्दे्र, कुन्ती पन्द्रे, नारायण, दीपक, धन्नु लाल, बिरिवा, बल्लू, रतिराम मार्को, सुनील मार्को, गणेश प्रसाद, पवन राय, हीरा, लीला बाई, जगन्नाथ, दयाराम मरावी, संतकुमार राय, बुधराम धुर्वे, सिमीयनी, मन्ती बाई, राजेन्द्र राय, करनशाह मरावी, पंजू मार्को, सुग्रीम, गोलू, लाल सिंह, कौडी लाल, मनसिंह यादव, संतकुमार मरावी सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहें ।