दिग्विजय सिंह कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव की रेस से बाहर, मैदान में आए खडगे
नई दिल्ली, कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष के चुनाव को लेकर हर पल कुछ न कुछ बदलाव देखने को मिल रहा है। अध्यक्ष चुनाव की रेस से दिग्विजय सिंह बाहर हो गए हैं। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा है कि मल्लिकार्जुन खड़गे जी मेरे सीनियर हैं और मैं उनके आवास पर गया और उनसे कहा कि अगर वह नामांकन दाखिल कर रहे हैं, तो मैं अपना नामांकन दाखिल नहीं करूंगा। दिग्विजय सिंह ने कहा कि खड़गे जी ने उनसे कहा कि वह नामांकन दाखिल नहीं करेंगे। लेकिन बाद में मुझे प्रेस के माध्यम से पता चला कि वह उम्मीदवार हैं।
केवल शशि थरूर मैदान में डटे
दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैंने मल्लिकार्जुन खड़गे से कहा कि मैं उनके साथ खड़ा हूं और उनके खिलाफ चुनाव लड़ने के बारे में सोच भी नहीं सकता, बल्कि मैं उनका प्रस्तावक बनूंगा। बता दें कि दिग्विजय के रेस से बाहर होने के बाद केवल शशि थरूर मैदान में डटे हैं। लेकिन अभी तक उन्होंने भी अपना नामांकन दाखिल नहीं किया है। शुक्रवार (30 सितम्बर) दोपहर तीन बजे नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।
अशोक गहलोत खड़गे के नाम को प्रस्तावित करेंगे
वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कहा कि वह आगामी अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम को प्रस्तावित करेंगे। उन्होंने एक बयान में कहा, “हमारे वरिष्ठ नेताओं ने मिलकर खड़गे जी के नामांकन (कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए) के संबंध में निर्णय लिया है। मैं उनके लिए प्रस्तावक बनूंगा।”
झारखंड कांग्रेस के नेता ने अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने का किया ऐलान
वहीं झारखंड कांग्रेस के नेता केएन त्रिपाठी भी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे उन्होंने खुद इसकी घोषणा की है केएन त्रिपाठी ने शुक्रवार को कहा कि वह पार्टी अध्यक्ष का चुनाव लड़ेंगे और आज दोपहर 1 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उन्होंने कहा, “मैं आज दोपहर 1 बजे अपना नामांकन दाखिल करूंगा। राहुल गांधी और पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी ने कहा है कि वे न तो किसी से चुनाव लड़ने का अनुरोध कर रहे हैं और न ही किसी को अस्वीकार कर रहे हैं। हम देखना चाहते हैं कि पार्टी की रैंक और फाइल क्या चाहती है।”