दिग्विजय सिंह ने NIA पर उठाया सवाल, बोले- 'PFI पर 97% केस झूठे पाए गए'

brijesh parmar
उज्जैन, विधानसभा चुनाव को लेकर आगामी 17 नवम्बर को मध्य प्रदेश में मतदान होना है। जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई है। बुधवार को उज्जैन में साधु संतों द्वारा गौ माता की रक्षा को लेकर एक यात्रा निकाली गई।
एनआईए की कार्रवाई पर सवाल
इस यात्रा में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए दिग्विजय सिंह ने फिलिस्तीन के आतंकवादी संगठन हमास को आतंकी संगठन करार दिया, लेकिन उन्होंने राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए की कार्रवाई पर सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने कहा कि एनआईए के द्वारा किए गई कार्रवाई के 97% मामले झूठ पाए गए।
दरअसल, यह यात्रा चित्रकूट से बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन तक निकाली गई। गौ माता बचाओ यात्रा महामंडलेश्वर कम्प्यूटर बाबा के नेतृत्व में उज्जैन पहुंची। यात्रा उज्जैन शहर में जूना अखाड़ा से शिप्रा नदी के राम घाट तक पहुंची। रामघाट पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पहुंचे और यात्रा में शामिल हुए। यहां शिप्रा नदी का दुग्धाभिषेक कर आरती की गई। इसके बाद दिग्विजय सिंह ने शिप्रा माता को चुनरी चढ़ाई। इस दौरान बड़ी संख्या में साधु संत और कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। अंत मे राम घाट पर ही एक सभा का आयोजन किया गया जिसे साधु संतों और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सम्बोधित किया।
गौ माता की सेवा हमारा लक्ष्य
मीडिया से चर्चा में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि गौ माता की सेवा हमारा लक्ष्य है। कोई भी आवारा पशु सड़क पर ना हो यह हमारा लक्ष्य रहेगा। ईडी और सीबीआई की कार्रवाई पर कहा की यह राजनीतिक हथियार है। केंद्र सरकार ने इसका उपयोग करके अनेक सरकार गिरा दी। भ्रष्टाचार के झूठे केस बनाए जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी झूठी
खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा था कि अजीत पवार पर 70000 करोड रुपए का घोटाले का आरोप है । वही तीन दिन बाद अजित पवार उपमुख्यमंत्री बन जाते हैं। यह क्या है। मैं गारंटी देता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी झूठी है। उस पर भरोसा कतई नहीं किया जा सकता। प्रधानमंत्री ने काला धन लाने को कहा था, जबकि देश का पैसा बाहर विदेशी बैंक में अब चला गया है । उनके खास लोग हजारों करोड़ रुपए लेकर विदेश चले गए हैं। आज तक नहीं लौटे।
कांग्रेस हमेशा आतंकवादी गतिविधि और हिंसा के खिलाफ रही
इसराइल और हमास के विवाद पर कहा कि कांग्रेस हमेशा आतंकवादी गतिविधि और हिंसा के खिलाफ रही है। हमने कभी इनका समर्थन नहीं किया। यह विवाद फिलिस्तीन और इजराइल का है। उसे बैठकर सुलझाना चाहिए। हमास आतंकवादी गतिविधि करता है। हम उसका समर्थन कभी नहीं करेंगे। एनआईए द्वारा PFI पर की जा रही कार्रवाई को लेकर कहा कि PFI पर 97 फीसदी केस झूठे पाए गए हैं।