कम किराए में भोपाल से 12 शहरों के लिए चलेगी ई बसें

कम किराए में भोपाल से 12 शहरों के लिए चलेगी ई बसें

भोपाल, मप्र में बस से यात्रा करनेवालों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश की राजधानी भोपाल से राज्य के एक दर्जन प्रमुख शहरों के लिए ई बसें चलाई जा रहीं हैं। भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) इन बसों का आईएसबीटी से संचालन करेगी। खास बात यह है कि इन ई बसों का किराया बहुत कम होगा।

शुरुआत अगले साल जनवरी से 
निजी बसों में महंगे किराये और ऑपरेटरों की मनमानी से परेशान यात्रियों के लिए भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) जल्द ही ई-बस सेवा शुरू करेगी। इसमें 22 इलेक्ट्रिक एयर कंडिशन बसों की पहली खेप का संचालन प्रदेश के 12 मुख्य शहरों तक किया जाएगा। इन बसों की शुरुआत अगले साल जनवरी से हो सकती है। बीसीएलएल प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि इंटरसिटी बसों का संचालन फिक्स रेट पर किया जाएगा। इस संबंध में टेंडर जारी किए जा चुके हैं। कुल 22 बसों को अलग-अलग रूटों पर चलाने की प्लानिंग है। नागरिकों को बेहतर परिवहन सुविधा देने के उद्देश्य से कंपनी लगातार प्रयास कर रही है।

40 प्रतिशत वायबिलिटी गैप फंडिंग देगी सरकार
 कंपनी को सरकार की ओर से 40 प्रतिशत वायबिलिटी गैप फंडिंग (वीजीएफ) दिया जाएगा। वीजीएफ सरकार की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी है, जो बस ऑपरेटिंग कंपनी को दी जाती है। पहले चरण में सबसे ज्यादा 12 बसें 5 शहरों इंदौर (4), पांर्ढुना (2), बैतूल (2), छिंदवाड़ा (2) और बालाघाट (2) के बीच चलेंगी। इनके अलावा उज्जैन, खंडवा, सागर, जबलपुर वाया बाड़ी-बरेली, ग्वालियर वाया गुना 2-2 बसें चलेंगी। इस तरह कुल 22 बसों को चलाने की योजना है। सभी बसें भोपाल से चलाई जाएंगी।

380 बसों का हो रहा संचालन
भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड अभी चार ऑपरेटर के माध्यम से 18 रूटों पर बस चला रही है। इन रूटों पर कुल 380 बसों का संचालन कर रही है। बीसीएलएल ने इन बसों में नियमित यात्रा करनेवालों के लिए कॉमन कार्ड की सुविधा दी है। इससे करीब सवा लाख यात्रियों को लाभ हो रहा है।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट