ऊर्जा मंत्री ने कोटा जिले में किया 1.90 करोड़ से अधिक के कार्यों का शिलान्यास

ऊर्जा मंत्री ने कोटा जिले में किया 1.90 करोड़ से अधिक के कार्यों का शिलान्यास

अधिशाषी अभियंता पीएचईडी के कार्यालय का भी हुआ उद्घाटन

जयपुर। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने बुधवार को कोटा के सांगोद में एक करोड़ 90 लाख रुपए से अधिक की लागत से होने वाले विभिन्न कार्यों का शिलान्यास किया। शिलान्यास समारोह जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय सांगोद में आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अंतर्गत नवसृजित अधिशासी अभियंता कार्यालय (जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग) की स्थापना और उद्घाटन भी किया गया।

उन्होंने बताया कि समारोह के दौरान समग्र शिक्षा अभियान (शिक्षा विभाग) के अंतर्गत स्वीकृत 70.24 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले कक्षा कक्षों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जाएगा। साथ ही, 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत स्वीकृत 1 करोड़ 19 लाख रुपए से अधिक की लागत से किए जाने वाले सांगोद नगर की पुरानी और जर्जर पेयजल पाइपलाइन को बदलने के कार्य का भी शिलान्यास संपन्न होगा।

इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने हर घर जल व हर खेत में पानी के संकल्प को दोहराया। इसी संकल्प को पूरा करने की दिशा में सरकार द्वारा सांगोद नगर की पेयजल व्यवस्था में सुधार के लिए 15वें वित्तीय आयोग में पेयजल लाईन बदलने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही, अमृत 2.0 के अंतर्गत 522 लाख की लागत से सांगोद नगर में पेयजल लाइन बिछाई जाएगी एवं उच्च जलाशय का निर्माण किया जाएगा। अधीक्षण अभियंता भारत भूषण मिगलानी ने योजना की विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, प्रधान सांगोद जयवीर सिंह सहित स्थानीय जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे। 

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल  से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट, देखें-  मप्र समाचार, छत्तीसगढ समाचार, उडीसा समाचार, राजस्थान समाचार, पंजाब समाचार, उप्र समाचार, खेल समाचार, धर्म समाचार, कैरियर समाचार, बिजनेस समाचार