भाजपा नेता पूर्व मंत्री कमल पटेल पर एफआईआर दर्ज
भोपाल। वोटिंग नियमों में उल्लंघन के मामले में भाजपा नेता और पूर्व मंत्री कमल पटेल और कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद पर एफआईआर दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार भोपाल के शाहजहांनाबाद थाने में धारा 188 के तहत कांग्रेस विधायक पर केस दर्ज किया गया है। मामले में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने कहा कि 'दोनों के खिलाफ एक्शन लिया गया है।' बता दें दोनों नेता तीसरे चरण के मतदान के दौरान नाबालिग बच्चे को अपने साथ ईवीएम तक ले गए थे। जिसकी शिकायत चुनाव आयोग में की गई थी।
कांग्रेस विधायक पर FIR, कमल पटेल पर भी होगी कार्रवाई
लोकसभा के पिछले तीन चरणों में मतदान केन्द्र तक मोबाइल ले जाने, नाबालिग बच्चे को मशीन तक ले जाने के कई मामले सामने आए हैं। ऐसा ही एक मामला पूर्व मंत्री व हरदा विधायक कमल पटेल का सामने आया था। कमल पटेल अपने साथ नाबालिग को ईवीएम मशीन तक ले गए थे। इसी प्रकार की शिकायत कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की भी हुई थी। मामले को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि "इस तरह की कई शिकायतें सामने आई हैं, लोग नाबालिग बेटे को ईवीएम तक लेकर गए और उसका वीडियो भी बनाया।
भोपाल जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर पर भी हो चुकी है एफआईआर
एक ऐसा ही मामला भोपाल जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर का सामने आया था। जिसमें एफआईआर हो चुकी है। अब ऐसे ही मामले में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। साथ ही पूर्व मंत्री कमल पटेल के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।